विराट का कब तक चलेगा बुरा दौर 954 दिन नहीं लगा पाए एक भी शतक, औसत भी 50 से कम, जागो रन मशीन

virat kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी मे भी पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर अपने बल्ले के साथ प्रदर्शन करने में असफल रहे। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी विराट कोहली केवल 20 रन बनाकर आउट हो गए ।

भारतीय क्रिकेट टीम की दूसरी पारी के 30वें ओवर में विराट कोहली कप्तान बेन स्टोक्स की शानदार गेंद को आगे आकर खेलने के प्रयास में अपना विकेट खो बैठे। बेन स्टोक्स की यह बॉल विराट कोहली के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के पास पहुँच गई, लेकिन गेंद उनके दस्तानों से फिसल गई।लेकिन पहली स्लिप पर फ़िल्डिंग कर रहे जो रूट ने कैच पकड़ने में किसी भी तरह की कोई भूल नहीं किया और इस तरह भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की इस पारी का भी अंत हो गया ,

कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में लगाया

विराट कोहली ने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. तब टीम इंडिया ने 22 नवंबर से कोलकाता मे… बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेला था. इसमें कोहली ने 136 रनों की पारी खेली. भारत ने यह टेस्ट तीन दिन में जीत लिया था. इसके बाद से कोहली ने 18 टेस्ट, 21 वनडे और 25 टी20 मैच खेले, लेकिन एक भी बार शतक नहीं लगा सके.

बुमराह को देख हर्षल पटेल ने मचाया बवाल, ताबड़तोड़ पचासा मार जिताया मैच देखें वीडियो

आपको बता दें, इस समय क्रीज़ पर ऋषभ पंत (45*) और श्रेयस अय्यर (9*) मौजूद हैं, और भारत की दूसरी इनिंग्स का स्कोर 160 रनों का आंकड़ा भी पार कर चुका है, और टीम इंडिया इं 300 रनों से आगे खेल रही है।

कोहली का रिकॉर्ड -दिसंबर 2019 से अब तक

कुल इंटरनेशनल मैच: 64 – 2509 रन – 24 फिफ्टी
टेस्ट: 18 – 872 रन – 6 फिफ्टी
वनडे: 21 – 791 रन – 10 फिफ्टी
टी-20..25 – 846 रन  – 8 फिफ्टी

एजबेस्टन टेस्ट 40 बॉल खेलकर सिर्फ 20 रन बनाए

विराट कोहली ने पहली पारी में 19 बॉल खेलकरसिर्फ 11 रन बनाए. इसमें उन्हें मैथ्यू पॉट ने बोल्ड आउट किया था . दूसरी पारी में कोहली ने बहुत छ संभलकर खेला चाहा , लेकिन फिर भी 40 बॉल खेलकर सिर्फ 20 रन बनाए और बेन स्टोक्स की गेंद पर रूट के द्वारा कैच आउट हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top