इकलौते टेस्ट मैच में इंग्लैंड से मिली हार का बदला भारतीय टीम अच्छे से सबक इंग्लैंड को दे रही है है. दोनों ही टी20 मुक़ाबले में जैसे पूरी भारतीय टीम तक सब इंग्लैंड पर हावी हो गयी है. कल के मैच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे मैच में भी भारतीय टीम का दबदबा जारी रहा इससे पहले टी20 मैच में भारतीय टीम पहला मैच 50 रन के बड़े अंतर से जीतने के बाद 1-0 से सीरीज में आगे है और पूरी टीम को खत्म करने के बाद इंग्लैंड को दोनों ही मैचो मे बेहद शर्मनाक हार झेलना पड़ा है.एजबेस्टन में दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड पूरी तरह ऑलआउट हो गयी. कल समाप्त हुए मैच में कई सारे नए रिकार्ड्स बने तो कई सारे पुराने रिकार्ड्स भी टूटे.
एजबेस्टन के दूसरे टी20 मुकाबले मे भारत के द्वारा 8 नए रेकॉर्ड
1. रोहित शर्मा 14 टी20 इंटरनेशनल मैच लगातार जीतने वाले इकलौते कप्तान बने
2. T20 में सिंगल डिजिट स्कोर पर बटलर को आउट करेंगे भारतीय गेंदबाज
0 – जसप्रीत बुमराह (2017)
0 – भुवनेश्वर (2021)
9 – भुवनेश्वर (2021)
3. पहले ओवर में सर्वाधिक टी20 विकेट
14 – भुवनेश्वर कुमार*
13 – डेविड विली
11 – एंजेलो मैथ्यूज
9 – टिम साउथी
9 – डेल स्टेन
4. 2022 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत
111.00 – रवींद्र जडेजा*
107.37 – उस्मान ख्वाजा
0 – भुवनेश्वर (2022)
4 – भुवनेश्वर (2022)*
5. इंग्लैंड में IND के लिए उच्चतम T20I स्कोर (6 या उससे कम पर बल्लेबाजी करते हुए)
46* – रवींद्र जडेजा (आज)
33* – युसूफ पठान (2009)
33 – सुरेश रैना (2011)
6. टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चौके
325 – पॉल स्टर्लिंग
300 – रोहित शर्मा*
298 – विराट कोहली
287 – मार्टिन गप्टिल
7. सर्वाधिक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी
127 – रोहित शर्मा*
126 – एलिसे पेरी
126 – सूजी बेट्स
124 – शोएब मलिक
124 – डिएंड्रा डॉटिन
124 – हरमनप्रीत कौर
124 – डैनी व्याट
8. कप्तान के रूप में सर्वोच्च T20I स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 1000 रन)
153.88 – रोहित शर्मा*
140.58 – एरोन फिंच
140.55 – विराट कोहली
140.30 – इयोन मोर्गन
134.28 – फाफ डुप्लेसिस