6 6 6 6 6 4 4 4 4. मैदान पर आया चेतेश्वर पुजारा का तूफान लगाए रिकॉर्ड की झड़ी, एक वन डे में लगे 5 शतक

pujara

वर्तमान समय में चेतेश्वर पुजारा का आक्रामक रूप देखने को मिल रहा है। इन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप में आश्चर्यजनक शतक जड़ी है। लगभग हर मैच में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला आग उगल रहा है। इनकी पारी देखने में काफी रोमांचक लग रही है। इनको इस तरह बल्लेबाजी करते हुए फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

कुछ दिनों पहले चेतेश्वर पुजारा मिडलसेक्स के खिलाफ काफी शानदार और घातक रूप में बल्लेबाजी करते हुए दिखे हैं। ससेक्स टीम की कप्तानी इन्हीं को सौंपी गई है, इन्होंने अपनी कप्तानी बहुत अच्छी तरह से निभाई है। कप्तानी के साथ इन्होंने आश्चर्यजनक शतक भी लगाए है।

इस एल सी सी मैच में सभी बड़े बड़े खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा के टीम के बल्लेबाज अलसोप ने 189 रनों की आश्चर्यजनक पारी खेली। इन्होंने इस मैच में कई रचनात्मक शाॅट में खेलें। इनके द्वारा लगाए गए शॉट मन को मोह लेते हैं। चेतेश्वर पुजारा और अलसोप के शानदार साझेदारी करते हुए, 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 400 का विशाल स्कोर विरोधी टीम के सामने खड़ा करते हैं।

एलसीसी में 500 रन के साथ जड़े शतक।

भारतीय टीम के बल्लेबाज  पुजारा इस समय रॉयल लंदन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। इन्होंने पिछले मैच में शानदार शतक जड़ते हैं। उन्होंने 75 गेंदों पर ही अपने शतक को पूरा कर लेते हैं। लेकिन इन्होंने 132 रनों की पारी खेली उस समय इन्होंने 90 गेंद खेल चुके थे। इनकी 132 रनों की पारी काफी लाजवाब साबित होती है। इनकी स्ट्राइक रेट की बात करे तो 146.66 की रही।

चेतेश्वर पुजारा का तूफान

अपने इस महान पारी के दौरान उन्होंने 20 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के जड़ते हैं। चेतेश्वर पुजारा शतक बनाने के साथ इस लीग में अपने 614 रन पूरे कर लिए हैं। इसमें इनके 3 शतक 2 अर्धशतक शामिल हैं।

इन्होंने इस लीग में अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं। इनके औसत की बात करें तो 102.33 की रही। 614 रनों में इन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं। छक्के चौके की बात करें तो इन्होंने अब तक 60 चौके लगा चुके हैं। और 11 आकाशीय और गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top