वर्तमान समय में मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहा है। County Div 1 के Warwickshire vs Summerset मैच में सिराज Warwickshire टीम का हिसा हैं। इस टीम में इनका परफॉर्मेंस काफी सही साबित हो रहा है। दरअसल मोहम्मद सिराज के गिनती एक अच्छे बाॅलरो में की जाती हैं।
इस काउंटी क्रिकेट के बीच कई देशों के खिलाड़ी आमने सामने आते हैं। मोहम्मद सिराज के दौरान पाकिस्तान के कई खिलाड़ी सामने आए। इसी बीच टीम इंडिया के मोहम्मद सिराज तथा पाकिस्तान टीम के उल हक आमने सामने नजर आते हैं। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने उल हक को एक भी मौका नहीं दिया।
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में डेब्यू मैच में धमाल मचाने में सफल रहे। बर्मिंघम में Warwickshire vs Summerset के बीच खेले जा रहे हैं। इस मुकाबले में सिराज ने पाकिस्तानी खिलाड़ी इमाम उल हक को केवल 5 रनों पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इन्होंने अब तक 6 ओवरों में 2 मेडन रखते हुए महज 12 रन देकर एक विकेट लिया है।
वहीँ एक अन्य मुकाबले में गिल फ्लॉप रहे। शुभमन गिल महज 22 रन का योगदान दे सके। समरसेट के विरुद्ध (Warwickshire vs Summerset) मोहम्मद सिराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल 19 ओवर गेंदबाजी करते हैं। 19 ओवर में इन्होंने पांच ओवर मेडन डाले। इस दौरान सिराज ने 2.85 की इकनॉमी से 54 रन देकर 4 विकेट लिए। मैच के दौरान सिराज हैट्रिक से भी चूक गये।
वारविकशायर स्क्वाड प्लेइंग- एलेक्स डेविस, डोमिनिक सिबली, रॉबर्ट येट्स, सैम हैन, विल रोड्स (कप्तान), जयंत यादव, माइकल बर्गेस (विकेटकीपर), डैनी ब्रिग्स, हेनरी ब्रूक्स, मोहम्मद सिराज, ओलिवर हैनॉन-डल्बी।
समरसेट स्क्वाड प्लेइंग- इमाम-उल-हक, टॉम लैमोनबी, टॉम एबेल (कप्तान), जॉर्ज बार्टलेट, लुईस गोल्ड्सवर्थी, जेम्स रेव (विकेटकीपर), लुईस ग्रेगरी, कैसी एल्ड्रिज, जोश डेवी, साजिद खान, जैक ब्रूक्स।