विराट VS बाबर : ‘वो मेरा और मेरे बेटे का पसंदीदा खिलाड़ी है’, सनथ जयसूर्या ने बताया

ind vs pak

विराट VS बाबर : श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तुलना करते हुए अपना व्यक्तिगत राय प्रकट किया है । आपको बता दें कि दोनों में से बेहतर खिलाड़ी कौन है यह काफी समय से क्रिकेट जगत में चर्चा होता रहता है। विराट कोहली और बाबर आजम के बल्लेबाजी की तुलना पिछले कई वर्षो से से होता रहा है । जयसूर्या ने दोनों खिलाड़ी में से कौन बेहतर बल्लेबाज है यह बात उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय देकर स्पष्ट कर दिया है.। श्री लंकाई पूर्व खिलाड़ी ने एक इंटरव्यू में अपना विचार प्रकट करते हुए बताया कि भारत और पाकिस्तान के इन दोनों खिलाड़ियों मैं से बेहतर भारत के विराट कोहली है । दोनों में से कोहली को बेहतर बल्‍लेबाज के रूप में चुनेंगे।

जयसूर्या और उनके बेटे दोनों के पसंदीदा खिलाडी है विराट

जयसूर्या ने कहा, ‘मैं विराट कोहली को पसंद करता हूं। वो मेरा पसंदीदा खिलाड़ी हैं और मेरे बेटे का भी।’ भले ही विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना होती हो, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे की काफी इज्‍जत करते हैं। विराट कोहली जब खराब दौर से गुजर रहे थे तब बाबर आजम ने ट्वीट करके पूर्व भारतीय कप्‍तान का समर्थन किया था।श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान ने कहा कि विराट कोहली उनके पंसदीदा खिलाड़ी हैं और साथ ही साथ उनका बेटा भी भारतीय बल्‍लेबाज का बड़ा फैन्स है।

इससे पहले एशिया कप में मुलाकात के दौरान ही कोहली ने भी बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि वो हमेशा सीखने को तैयार रहते हैं। किंग कोहली ने कहा था, ‘बाबर अच्‍छा खिलाड़ी है। मेरी हमेशा उनसे अच्‍छी बातचीत हुई है। हमारी दोस्‍ती के बारे में नहीं बोल सकता, लेकिन हम एक-दूसरे की काफी इज्‍जत करते हैं। वो हमेशा सीखना चाहता है। 2019 वर्ल्‍ड कप में हमारे मैच के बाद उसने मुझसे बातचीत की। वो सभी प्रारूपों में अच्‍छा खेल रहा है। वो काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।’

एशिया कप में विराट ने पायी खोई फॉर्म 

फिलहाल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय एशिया कप फाइनल जीतने की तैयारी में लगे हुए हैं। जहां उनका मुकाबला रविवार को श्रीलंका की टीम से होना है । कप्तान बाबर आजम का एशिया कप टूर्नामेंट में प्रदर्शन फीका ही रहा है। एशिया कप के सभी मैचों में हुए सभी मैचों मे फिसड्डी साबित हुए हैं । वहीं दूसरी ओर विराट कोहली ने एशिया कप में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी बनाए। अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अपने T20 इंटरनेशनल केरियर में पहला सेंचुरी भी लगाया

आपके हिसाब से विराट VS बाबर में कौन है सबसे अच्छा कमेंट करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top