कौन कहता है की आउट ऑफ़ फॉर्म है विराट कोहली तीन साल से नहीं लगाए शतक फिर भी आंकड़े देख हैरान हो जायेंगे आप

rohit break kohli record

3 साल पहले यह किसी ने नहीं सोचा होगा कि विराट कोहली इस समय इतना खराब प्रदर्शन करेंगें। विराट कोहली का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ इस तरह रहा। विराट कोहली 56.31 की औसत से 20,162 रन बनाए थे।विराट कोहली एक जाने-माने टीम इंडिया के खिलाड़ी हैं। जब विराट कोहली टीम इंडिया में आए तो बहुत तेजी से रन बना रहे थे। जिसके कारण इनका नाम रन मशीन पड़ा इनको लोग रन मशीन कहते थे। शुरू में इन्होंने अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन दिया। और इनका नाम देशभर में चलने लगा। विराट कोहली के फैंस इनको किंग कोहली नाम से पुकारने लगे। क्योंकि शुरुआत में उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया।

जिसको देखकर सबके होश उड़ गए। जब यह बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो सभी ऑडियंस खिल उठती हैं। और मैच का आनंद उठाते हैं। हालांकि विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ सालों से अच्छा नहीं रहा है। इन्होंने लगभग 2.5 वर्ष से कोई भी शतक नहीं जड़ा है। विराट कोहली ने अपना आखिरी शतक बांग्लादेश की खिलाफ नवंबर 2019 में डे नाइट टेस्ट में जड़ा था। उसके बाद इन्होंने एक भी शतक नहीं जड़ा।आरसीबी के लिए आईपीएल में भी विराट कोहली उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

kPIL

विराट कोहली के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठाए जा रही है। कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बोक्ष के समान बताया जा रहा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली को टीम से बाहर निकालने की बात कर रहे हैं। लेकिन विराट कोहली का एक ऐसा आंकड़ा है। जो सभी खिलाड़ियों को हैरान कर देता है। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में मिलाकर भारतीय टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। विराट कोहली 2019 वर्ल्ड कप के बाद सभी प्रारूपों में 41.92 की औसत से 3564 रन बनाए। हालांकि रनों के मामले में विराट कोहली अभी भी बेस्ट हैं। भारतीय खिलाड़ियों के बाद की जाए तो रन के मुकाबले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं। तथा दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है। तीसरे और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत और के एल राहुल हैं। वहीं पांचवे नंबर पर मिडिल ऑर्डर के श्रेयस अय्यर है। विराट कोहली ऑल ओवर लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।

CHAHAL

2019 वर्ल्ड के बाद से अब तक तीनों फॉर्मेट के टॉप-5 बल्लेबाज

खिलाड़ी पारियां रन औसत 100/50

1-बाबर आजम- 90 4474 55.23 14/31
2-जो रूट – 89 4124 50.91 12/16
3-विराट कोहली- 96 3564 41.92 4/28
4- रोहित शर्मा- 81 3318 43.09 7/17
5- स्टीव स्मिथ- 68 3108 50.95 8/17

इन फॉर्मेट में आपके पसंदीदा खिलाड़ी कौन है? कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top