जवानी की गर्मी नहीं संभाल पा रही उर्वशी रौतेला, एक बार फिर टुटा दिल जब नशीम ने

NASEEM

हाल के दिनों में बॉलीवुड हिरोइन उर्वशी रौतेला एशिया कप के साथ-साथ ट्विटर पर जमकर ट्रेंड हुईं है . दुबई के मैदान में वो इंडिया को चीयर करते हुए भी दिखी थीं लेकिन मैच के दौरान ऋषभ पंत के नाम से उन्हें चीयर किया जाने लगा. हाल ही में ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर दी जिसमें वह खुद और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह का एक रोमांटिक वीडियो में दिखाया गया था.आपको बता दें कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के बाद एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक एडिट किया हुआ वीडियो स्टोरी शेयर किया था. उस विडियो के एक फ्रेम में जहाँ एक और उर्वशी दिखाई दे रही जबकि वही दूसरे फ्रेम में नसीम शाह दिखाई दे रहे थे. दोनों के बीच का यह वीडियो वायरल होने पर दोनो के बीच रिश्ते की बात सामने आने लगी थी

नसीम शाह ने कहा ” कौन है उर्वशी रौतेला मै नहीं जानता “

इस वीडियो के वायरल होने के बाद नसीम शाह से रिपोर्टर ने उर्वशी को लेकर सवाल भी उठाने लगे . जब पत्रकारों ने नसीम शाह से उर्वशी को लेकर सवाल किया तो , नसीम ने कहा कि ‘मुझे तो ऐसा कुछ नहीं पता भी नहीं है, मैं तो ग्राउंड में खेलता हूं. इस तरह लोग वीडियोज ये सब भेजते रहते हैं. जो भी आते हैं उनकी मेहरबानी है कि वो स्टेडियम आकर मैच देखते हैं. जो भी पसंद करते हैं कोई भी हो मेरे लिए तो अच्छी बात है. अगर कोई भी स्टेडियम में मेरे लिए आता है तो मैं कौन सा आसमान से आया हूं. ऐसा कुछ खास नहीं है मेरे अंदर.’ नसीम के द्वारा इस तरीके का उत्तर मिलने के बाद उर्वशी और नसीम शाह के बीच चल रही सभी खबरों पर अब ब्रेक सा लग गया है

उर्वशी रौतेला ने किया पलटवार , “आगे से किसी तरह कोई ऐसी खबर ना बनाएं. “

नसीम शाह के इस तरीके से जवाब मिलने के बाद इंडियन एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कमेन्ट पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है. इस स्टोरी में कमेन्ट के माध्यम से उर्वशी ने सभी फैस से यह बताया है कि ‘कुछ दिन पहले उनकी सोशल मीडिया टीम ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसे फैंस ने एडिट किया था. हमें नहीं पता था कि इस वीडियो में और कौन लोग शामिल हैं. लेकिन इसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. मैं मीडिया और लोगों से निवेदन करती हूं कि इस बारे में किसी तरह की कोई भी खबर ना बनाएं. सभी का धन्यवाद, सभी को प्यार’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top