ब्रेकिंग न्यूज : ख़त्म हुई इंतजार की घड़ियां, हो गया T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाडियों को नहीं मिली जगह भड़के फैन

टीम इंडिया

भारतीय क्रिकेट चयनकर्ताओं ने 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आरम्भ होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के 15 सदस्यीय खिलाडी ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे, जबकि केएल राहुल टीम के उपकप्तान होंगे। चोट के बाद जसप्रीत बुमराह टीम ने वापसी हुई है। वहीं दुसरी और मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया गया है। लेकिन , उनका नाम स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है।

रविंद्र जडेजा चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए रविंद्र जडेजा भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं। इसके अलावा आवेश खान और रवि बिश्नोई भी टीम से बाहर कर दिए गए है। वहीं, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत दोनों को ही टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिल गई है। इसके अलावा रविंद्र जडेजा चोट के चलते टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में अश्विन, चहल और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टेमेंट को संभालते दिखेंगे। इस साल वर्ल्ड कप के मैच 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलियाकी धरती में होना है. भारत साल 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है. वहीं साल 2013 के बाद से टीम आईसीसी ट्रॉफी भी अपने नाम नहीं कर सकी है.

T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार हैं –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

T20 वर्ल्डकप 2022 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी –

मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top