दिल्ली के जीतते ही पॉइंट टेबल में हुआ उलटफेर, बड़ी बड़ी टीमों का टुटा सपना

IPL play off 4 team

आईपीएल 2022 अब धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव पर आ चूका है लगभग में प्ले ऑफ की होड़ की चारो टीम कन्फर्म हो गयी है, कल के बेहद रोमांचक मैच में दिल्ली ने पंजाब को हराकर टूर्नामेंट के ऊपर की चार टीमों में अपना स्थान बना लिया है। दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 रन की शानदार जीत दर्ज की। दिल्ली की टीम ने 159 के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और पंजाब को 142 रन पर रोक दिया। दिल्ली की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक चार विकेट झटके और मैन ऑफ़ द मैच रहे। यही नहीं बल्कि दिल्ली के जीतते ही पॉइंट टेबल में काफी उलटफेर देखने को मिला है।

आईपीएल 2022 के पॉइंट टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर 

जैसा की हम सब पहले से जिस जिस टीम की अपेक्षा कर रहे थे। की ये चार टीम प्ले ऑफ में जाएंगी शायद ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। जिसमे  मुंबई,चेन्नई, हैदराबाद, पंजाब, कोलकाता, बैंगलोर ये सब टीम जो की केवल नाम की ही धाकड़ रही है। जबकि इनमे से एक भी टीम प्ले ऑफ़ में जगह नहीं बना पायी है और यदि हम बात करें प्ले ऑफ में जगह बनाने वाली टीमों के बारें में तो पॉइंट टेबल की सबसे तगड़ी ऊपर की टीम गुजरात है। वही दूसरे नंबर पर राजस्थान और तीसरे चौथे पर लखनऊ और दिल्ली की टीम है।

आईपीएल 2022 के पॉइंट टेबल 

ipl 2022 point table

इन खिलाडियों का रहा है अब तक जलवा 

आईपीएल 2022 में बात करें टॉप 5 बल्लेबाजों की तो इसमें से सबसे ऊपर नाम जोश बटलर, लोकेश राहुल, डेविड वार्नर, दीपक हुड्डा, फिर शुभमन गिल का आता है आइये इस आंकड़े के माध्यम से देखते है।

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 13 627 52.25 148.82
2 केएल राहुल 13 469 42.64 135.54
3 डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50
4 दीपक हुडा 13 406 31.23 133.55
5 शुभमन गिल 13 402 33.50 135.35

गेंदबाजी में रहा है इन खिलाडियों का बोल बाला 

गेंदबाजों की सूचि में पहला नाम और दूसरा दोनों विकेट के दृष्टिकोण से बराबर लिए है जिसमे चहल और हसरंगा है जिसमे से इकॉनमी के आधार पर हसरंगा को फर्स्ट माना जा रहा है, वही तीसरे स्थान पर रबाडा, चौथे पर हर्षल पटेल और पांचवे नंबर पर कुलदीप यादव है।

S No. Player Matches Wickets Maiden Average Economy S/R
1 Wanindu Hasaranga (RCB) 13 23 1 14.65 7.48 11.7
2 Yuzvendra Chahal (RR) 12 23 0 15.73 7.54 12.5
3 Kagiso Rabada (PBKS) 11 21 0 16.38 8.39 11.70
4 Harshal Patel (RCB) 12 18 2 19.44 7.72 15.1
5 Kuldeep Yadav (DC) 12 18 0 20.66 8.71 14.2

क्रिकेट से जुडी सभी जानकारी पाने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top