अपनो ने ही किया धोकाधड़ी, नहीं तो T20 में पहले नंबर पर होता यह भारतीय बल्लेबाज, बाबर आजम हो जाते पीछे

surya

टी 20 क्रिकेट मे भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सबसे अधिक खबरो मे छाये हुए है . टी 20 वे अभी रैंकिंग में नंबर-2 की पोजीशन पर हैं. वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की नंबर-1 की खतरे मे आ चुकी है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर पिछले काफी समय से टी 20 क्रिकेट मे नंबर 1 पर बने हुए हैं. इस वक़्त कप्तान बाबर आजम 818 रेटिंग्स के साथ टॉप पर हैं और नंबर 2 पर इंडिया के सूर्यकुमार यादव की रेटिंग 816 है. सूर्य कुमार यादव के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया मे भी नहीं है.

सूर्य कुमार यादव वेस्टइंडीज सीरीज मे एक ओपनर बल्लेबाज की तरह मैदान मे उतरे. सूयर्कुमार यादव ने तीसरे मैच में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के कारण न्हें आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा मिला. इस पारी के चलते सूर्यकुमार यादव ने अपनी आईसीसी की टी20 रैंकिंग में दूसरे पायदान पर एक छलांग लगा दी है. मुंबई इंडियन की तरफ से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल मार्च में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया.

सूर्यकुमार यादव अब तक 30 बार खेली 50 से अधिक रन की पारी

सूर्यकुमार यादव के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 216 मैच की 194 पारियों में 32 की औसत से 4872 रन बनाए हैं. एक शतक और 29 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 145 का है. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. इस कारण उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 5 हजार से अधिक और लिस्ट-ए में 3 हजार से अधिक रन बना चुके हैं.जनवरी 2021 से टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजों के प्रदर्शन को देखें, तो सूर्यकुमार का रिकॉर्ड बेहद दमदार है. वे 22 मैच की 20 पारियों में 38 की औसत से 648 रन बना चुके हैं. एक शतक और 5 अर्धशतक लगाया है. इस प्रकार से वे हर अपनी छठी पारी में 50 से अधिक रन बनाते हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद शानदार है.

पाकितान के कप्तान बाबर स्ट्राइक रेट के मामले में काफी पीछे

अब बाबर आजम के पिछले 2 साल के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने 30 मैच की 27 पारियों में 39 की औसत से 1005 रन बनाए हैं. एक शतक और 10 अर्धशतक लगाया है. 122 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. स्ट्राइक रेट 129 है. दोनों खिलाड़ियों के औसत को देखें, तो यह लगभग बराबर है. लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में सूर्यकुमार यादव काफी आगे हैं. बाबर ने 74 टी20 इंटरनेशनल की 69 पारियों में 46 की औसत से 2686 रन बनाए हैं. एक शतक और 26 अर्धशतक लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top