एशिया कप 2022 मे बांग्लादेश के विरुद्ध दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने के पांचवें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। आज यह मैच दोनों टीमों के लिए यह करो या मरो का मैच है। जो टीम यह मैच जीतेगा वह टीम सुपर 4 में क्वालीफाई करेगी अन्यथा हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप बी मे अफगानिस्तान के हाथों श्रीलंका औऱ बांग्लादेश टीम दोनों को ही अपने पहले मैच में शिकस्त खानी पड़ी थी ।
दोनों टीम श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें श्रीलंका की टीम ने आठ और बांग्लादेश ने केवल चार मैच जीते हैं। लेकिन वही पिछले पांच मैच मे गौर करे तो श्रीलंका ने तीन और बांग्लादेश ने दो मैच जीते हैं।इस प्रकार से दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर गौर करे तो श्रीलंका टीम का पलड़ा भारी लग रहा है
श्रीलंका के लिएइस मुकाबले में असिथा फर्नांडो डेब्यू कर रहे हैं, उन्हें पिछले मैच मे खेले मथीशा पथिराना की जगह मौका मिला है। इस मैच निर्णायक मैच के लिए बांग्लादेश की टीम में तीन अहम बदलाव किए गए हैं, मोहम्मद नईम, अनामुल हक और मोहम्मद सैफुद्दीन को टीम से बाहर कर उनकी जगह शब्बीर रहमान, इबादत हुसैन और मेहदी हसन मिराज़ को टीम में शामिल किया गया है। । दोनों टीमों के बीच “करो या मरो” का मुकाबला है। सुपर 4 के लिए दोनों के पास महज एक ही मौका है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की Playing XI: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।
बांग्लादेश की Playing XI: शब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, एबादोत हुसैन।