पृथ्वी के रैप सांग और शिखर की बासुरी ने बिखेरे कपिल शर्मा शो में जलवे, वायरल हुआ वीडियो

kapil dhwan prithvi

द कपिल शर्मा शो एक इंटरटेनमेंट प्रोग्राम है, वैसे तो इसमें कपिल अपने अपने क्षेत्र में प्रसिद्ध सिलेब्रिटीज को बुलाते हैं, तथा उनकी पारिवारिक तथा कैरियर के संबंधित प्रश्नों को पूछते हैं तथा उसको भी एक व्यंग्यात्मक रूप से पेश करते है,।

अभी उन्होंने अपने शो में क्रिकेटर शिखर धवन तथा पृथ्वी को बुलाया, जहां बातचीत के दौरान उन लोगों से उनकी कुछ खूबियों के बारे तथा क्रिकेट के मैदान से जुड़ी कुछ मजेदार बातों को शेयर की, वही कपिल पृथ्वी से एक प्रश्न पूछा कि जब आप अंडर-19 मैच खेल रहे थे तो आपने अपने साथी खिलाड़ी की छह के छह बॉल पर छक्का मारा, तो क्या अभी तक वह दोस्ती है या टूट गई, पृथ्वी के जवाब से फिर माहौल हंसी का हो गया,

वही एक प्रश्न और कपिल ने किया कि जब आप लोग बस में बैठते हो, यह कैसे तय होता है, पिछले मैच की परफॉर्मेंस के बेस पर, या फिर कौन खिलाड़ी किस सीक्वेंस में फील्ड पर आता है इस पर, जब उन्होंने क्रिकेटर से पूछा कि मैच में जब आप लोग बैठे होते हो तो सभी प्लेयर ईयर फोन क्यों लगाते हैं, इसकी वजह यह तो नहीं कि आप अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते हैं कहते हैं कि, अब मैं लंबे समय तक तुमसे बात नहीं कर पाऊंगा, इसके जवाब में पृथ्वी ने कहा कि मैं तो गाने सुनता हूं,

अर्चना पूरन सिंह के पूछने पर कौन सा तब उन्होंने कहा रैप, तभी शिखर धवन बताते हैं कि यह एक बहुत बड़ा सिंगर भी है, और तब पृथ्वी प्रोग्राम में एक जबरदस्त सॉन्ग गाते हैं, वही जब शिखर धवन की पर्सनल लाइफ के बारे में बात आती है तो कपिल बताते हैं कि शिखर धवन का बेटा बड़ा होकर बॉक्सर बनना चाहता है,

वह इस देश पर शिखर धवन के एक अन्य गुण यानी की बांसुरी बजाने के बारे में पता चलता है, वहां पर वह बांसुरी में जगजीत सिंह का गाना होठों से छू लो तुम काफी बढ़िया बजाते हैं, उनके बांसुरी बजाने के बाद इसी गाने को कपिल भी स्टेज पर गाते हैं।

सोशल मीडिया पर या वीडियो यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ है, इसे अभी तक 5000000 लोगों ने देखा है तथा 1.2हजार लोगों ने पसंद किया है, वही काफी लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” वाकई शिखर धवन के पास एक रियल टैलेंट है, जीवन में इतनी ज्यादा परेशानियों के बाद भी वह एक अच्छे इंसान है ” वहीं एक अन्य यूजर्स ने कहा ” वाकई इस बांसुरी की धुन बहुत अच्छी थी “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top