पहली बार दोहरा शतक लगाने वाले विदेशी विकेटकीपर बने ऋषभ पंत; विराट कोहली और केएल राहुल की बराबरी की, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

pant

इस समय एजबेस्टन में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी दोनों पारियों में विस्फोटक बल्लेबाजी कर इंग्लैंड की हालतपतली कर कर दिया है । पंत ने अपनी पहली पारी में 89 गेंदों में ही शतक लगाया। और कुल उन्होंने 146 रन बनाए। इसी तरीके से दूसरी पारी में भी पंत ने 57 उपयोगी रन बनाए। ऋषभ पंत ने इस प्रकार की दोनों पारियों ऐसा खेल दिखा कर कुछ विशेष रिकॉर्ड भी अपने नाम बनालिए है ।

ऋषभ पंत का जलवा कायम

ऋषभ पंत ने जब इस टेस्ट मैच के पहली पारी में 146 रन बनाए थे उसमे भी बहुत से रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए। दूसरी पारी में भी अच्छा खेल दिखाकर उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत ने इस टेस्ट मैच में अब तक कुल 203 रन बनाए।ऋषभ पंत अब पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए है जिन्होंने भारत के बाहर एक ही टेस्ट मैच में 200 रन बनाए हैं। इससे पूर्व कोई भी भारतीय विकेट कीपर ऐसा कारनामा र नहीं कर पाया है। एक और खास रेकॉर्ड पंत ने अपने नाम इस मैच की। इस मैच के द्वारा ही वह भारत के बाहर किसी टेस्ट मैच में सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाने वाले पहली भारतीय विकेटकीपर भी बन गए हैं। इस समय पंत जबरजस्त फॉर्म में भी चल रहे हैं। विशेष कर पर इंग्लैंड के विरुद्ध उनके रेकॉर्ड बेहद ही शानदार हैं। सभी दिग्गज क्रिकेटर उनकी प्रशंसा मे लगे हैं। अब तक के केरियर मे वो टेस्ट में पांच शतक तक लगा चुके हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

एलेक्स लीज, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), सैम बिलिंग्स, मैथ्यू पॉट्स, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top