वन डे, T20 हो या टेस्ट यह 5 खिलाड़ी सबसे बेस्ट, देखें लिस्ट

one dey test best

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादातर क्रिकेटर एक या दो ही प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं. अक्सर ज्यादातर बल्लेबाज अपना एक फॉर्मेट चुन लेते हैं और वो उसमें शानदार प्रदर्शन करते हैं। ऐसी बहुत ही कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन किया है. इस पोस्ट के जरिये हम आपको बताते हैं विश्व क्रिकेट के 5 उन खिलाड़ियों के बारे जिन्होने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने आप बेस्ट साबित किया हैं.

1-विराट कोहली ( इंडिया )

विश्व के पाँच ऐसे क्रिकेटर की लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आते हैं। इंटर नेशनल क्रिकेट मे विराट कोहली ने 102 टेस्ट मैचों में 8074 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में 262 मैचों में 12344 रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने 100 t-20 मैचों में 3443 रन बनाए। काफी लंबे समय से विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. करीब तीन साल पहले तक क्रिकेट के हर फॉर्मेट में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे । कोहली की यह खराब फॉर्म हालांकि परमानेंट नहीं है, वो जल्दी अपने पहले वाले प्रचंड रूप मे ही वापसी करेंगे.

2-स्टीव स्मिथ ( आस्ट्रेलिया )

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज क्रिकेटर मे से एक स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्थित है। हाल ही में एशेज टेस्ट सीरीज में स्टीव स्मिथ ने अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। स्टीव स्मिथ 87 टेस्ट मैचों में 8161 रन बना चुके हैं। उन्होंने 130 वनडे मैचों में 4459 रन बनाए हैं। वहीं वह 57 टी20 मैचों में 928 रन बना चुके हैं।

3-बाबर आजम ( पाकिस्तान )

युवा बल्लेबाज पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद है। इंटरनेशनल क्रिकेट मे बाबर आजम ने 42 टेस्ट मैचों में 3122 रन बनाए हैं। वहीं वह 92 वनडे मैचों में 4664 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 74 टी-20 मैचों की 69 पारियों में 2686 रन बनाए।

4-केन विलियमसन ( न्यूजीलेंड )

दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल पूर्व कप्तान केन विलियमसन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं। केन विलियमसन ने 88 टेस्ट मैचों में 7368 रन बनाए हैं। वहीं वह 152 वनडे मैचों में 6207 रन बना चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 77 टी20 मैचों में 2096 रन बनाए हैं।

5- जो रूट ( इंग्लैंड )

दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी मे से एक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जो रूट इस लिस्ट में नंबर पांच पर आते हैं। जो रूट ने 123 टेस्ट मैचों में 10481 रन, 158 वनडे मैचों में 6207 और 32 टी-20 मैचों में 893 रन बनाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top