विश्व कप से पहले इंडिया को लगा बड़ा झटका, राहुल ने लिया सन्यास, जानिए पुरा मामला

rahul

टीम इंडिया के लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने रविवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। साल 2011 में राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था । इंडिया के लिए 4 एकदिवसीय और 2 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। वनडे में चार मैच खेलते हुए चार पारियों में छह और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो मैच खेलते हुए दो पारियों में तीन सफलता प्राप्त की. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कुल 44 मैच खेले. इस दौरान उनको 40 विकेट प्राप्त हुए.अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद राहुल शर्मा अब अब रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में नजर आएंगे। 36 साल के राहुल का जन्म पंजाब के जालंधर शहर मे हुआ है उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट के जरिये क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं इंटरनेशनल के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर रहा हूं.

नीली जर्सी पहनना सबसे यादगार पल

राहुल ने ट्वीट के जरिये एक इमोशनल पोस्ट मे सन्यास की घोषणा करते हुए कहा- यह मेरा सौभाग्य रहा है कि मैंने सबसे ऊंचे स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। मुझे टीम इंडिया परिवार में जगह देने के लिये बीसीसीआई का धन्यवाद। अपने देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी का मूल लक्ष्य होता है। मैं खुश हूं कि मैं यह उपलब्धि हासिल कर सका। भारत की ओर से टीम की नीली जर्सी पहनना मेरे लिए सबसे यादगार क्षण था। इस याद को मैं हमेशा संजोकर रखूंगा। गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सभी खिलाडिय़ों के साथ ड्रेसिंग रूम मे समय बिताना ही मेरा सौभाग्य था। मुझे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने का यह मौका दिया. मैंने इस लीग के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू करने का फैसला किया है. मैं दिल से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना चाहता था

rahul sharma

राहुल को रेव पार्टी मे मुंबई पुलिस ने धर दबोचा

आईपीएल में पुणे के अलावा डेक्कन चार्जर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स राहुल शर्मा खेल चुके हैं. इस लेग स्पिनर ने आईपीएल करियर में 44 मैच खेले, जिसमें 40 विकेट लिए हैं. साल 2011 आईपीएल सीजन में सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर चर्चा मे आए थे .मगर 2012 मे वह साउथ अफ्रीकी प्लेयर वायने पार्नेल के साथ रेव पार्टी में पकड़े गए थे. मुंबई पुलिस ने जुहू समुद्रतट के करीब स्थित ओकवुड प्रीमियर होटल में छापा मारकर दोनों खिलाड़ियों को पकड़ा था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top