बाइक का हेलमेट पहन सबसे पहले वन डे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज, आज के दिन ही बनाये थे रिकॉर्ड

cricket

इंग्लैंड के बल्लेबाज डेनिस एमिस ने साल 1972 को क्रिकेट इतिहास मे आज ही के दिन में मैनचेस्टर में तीन वन डे मैचों की सीरीज के के पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वन डे इंटरनेशनल में पहला शतक बनाया था। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों देशो के बीच पहला वनडे 5 जनवरी 1971 को खेला गया था। उस समय के कई खिलाड़ियों को तो वन डे खेल के नियमो व सीमित ओवरों से परिचित भी नहीं । बल्लेबाज डेनिस एमिस शतक लगाने से सभी विश्व बल्लेबाज भी धीरे-धीरे वन डे क्रिकेट के परिचित होने लगे थे

वन डे मैच मे सबसे पहले शतक डेनिस एमिस के नाम

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वन डे इंटरनेशनल डेनिस एमिस ने 103 रनों की पारी 134 गेंदों में खेली थी जिसमें उन्होने 9 चौकों की की सहायता लिया था । डेनिस एमिस के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 ओवर के हुए इस वन डे में 222/8 का स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से कप्तान इयान चैपल (53), रॉस एडवर्ड्स (57) और ग्रेग चैपल (40) ने बल्लेबाजी मे अच्छा खासा योगदान दिया था । इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी मे मध्यम तेज गेंदबाज बॉब वूल्मर (3/33) और गोएफ अर्नोल्ड (2/38) ने महत्वपूर्ण विकेट लिए।

55 ओवरो मे 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने ओपनर ज्योफ बॉयकॉट (25) को 48 के स्कोर पर खो दिया। लेकिन फिर एमिस और कीथ फ्लेचर के बीच 125 रन की साझेदारी हुई। ये साझेदारी तब टूटी जब बॉब मैसी से 60 रन पर आउट हो गए। इंग्लैंड की तरफ से एमिस ने इसके बाद पहली बार एकदिवसीय शतक मारा। हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्रीम वॉटसन (2/28) के द्वारा तब आउट कर दिए जाते है जब इंग्लैंड टीम जीत से आठ रन दूर थी। इंग्लैंड ने 49.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और जीत अपने नाम की।

वन डे मैच मे सबसे ज्यादा शतक सचिन तेंदुलकर के नाम

एमिस ने अपने क्रिकेट केरियर के 18 एकदिवसीय मैचों में तीन और शतक बनाए। 18 मैचों में उन्होंने 47.72 के शानदार औसत और 137 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर से कुल 859 रन बनाए। उनके शतक से विश्व क्रिकेट मे धीरे-धीरे क्रिकेट के इस नए 55 ओवर के नए क्रिकेट प्रारूप के अनुकूल होने लगे थे। दुभारत के सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक 49 शतक बनाए हैं। उनके बाद विराट कोहली (43), रिकी पोंटिंग (30), रोहित शर्मा (29), सनथ जयसूर्या (28), हाशिम अमला (27) और डिविलियर्स (25) आते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top