जब बड़े दिनों के बाद आपस में मिले दो दिग्गज, दोनों का रहा गजब का रिएक्शन

virat vs babar

विराट और बाबर आजम हर रोज काफी सुर्ख़ियों में रहते है। भले ही विराट अभी कुछ सालो से अपनी फॉर्म से जूझ रहे है मगर अभी भी फैन्स उनको दिल से चाहते है और बाबर आजम इस समय विश्व के महँ बल्लेबाजों में से एक है इ सब लोगों को पता है। अगर हम दोनों के पिछली 10 परियों की बात करें तो पिछली 10 पारियों में बाबर आजम ने 354 रन बनाए हैं। 4 बार उन्होंने अर्धशतक जड़े हैं। नीचे बाबर आजम की पिछली 10 पारियों के आंकड़े दिए गए हैं।

भारतीय टीम भी एशिया कप 2022 के लिए कल शाम तक दुबई पहुंच चुकी है। टीमइंडिया दुबई पहुँचते ही बुधवार 24 अगस्त को अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग शुरू कर दी है। इस टूर्नामेंट के लिए राहुल द्रविड़ की जगह पर वीवीएस लक्ष्मण को अंतरिम कोच बनाया गया है। वीवीएस लक्ष्मण के मार्ग दर्शन मे टीम ने ट्रेनिंग शुरू की। कोरोना से ठीक होने के बाद ही अब राहुल द्रविड़ टीम से जुड़ पाएंगे।

ट्रेनिंग के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की मुलाकाता हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से विराट कोहली के मिलने पर सबका ध्यान वहीं केंद्रित हो गया था विराट कोहली और बाबर आजम के बीच भी एक अनोखी जंग देखने को मिल सकती है , क्योंकि दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में दोनों की गिनटी की जाती हैं और हमेशा तुलना दोनों के बीच किया भी की जाता रहा है। आइये एक नजर डालते है बाबर आजम और विराट कोहली के के पिछले 10 टी20 मुकाबलों के पिछले 10 पारियो पर ।

पारी नंबर 60 – बनाम नामीबिया – 70 रन (49 गेंद)
पारी नंबर 61 – बनाम स्कॉटलैंड – 66 रन (47 गेंद)
पारी नंबर 62 – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 39 रन (34 गेंद)
पारी नंबर 63 – बनाम बांग्लादेश – 7 रन (10 गेंद)
पारी नंबर 64 – बनाम बांग्लादेश – 1 रन (5 गेंद)
पारी नंबर 65 – बनाम बांग्लादेश – 19 रन (25 गेंद)
पारी नंबर 66 – बनाम वेस्टइंडीज – 0 रन (2 गेंद)
पारी नंबर 67 – बनाम वेस्टइंडीज – 7 रन (7 गेंद)
पारी नंबर 68 – बनाम वेस्टइंडीज – 79 रन (53 गेंद)
पारी नंबर 69 – बनाम ऑस्ट्रेलिया – 66 रन (46 गेंद)

विराट कोहली की टी20 में पिछली 10 पारियां
पारी नंबर 82 – बनाम इंग्लैंड – 77* रन (46 गेंद)
पारी नंबर 83 – बनाम इंग्लैंड – 1 रन (5 गेंद)
पारी नंबर 84 – बनाम इंग्लैंड – 80* रन (52 गेंद)
पारी नंबर 85 – बनाम पाकिस्तान – 57 (49 गेंद)
पारी नंबर 86 – बनाम न्यूजीलैंड – 9 रन (17 गेंद)
पारी नंबर 87 – बनाम स्कॉटलैंड – 2* रन (2 गेंद)
पारी नंबर 88 – बनाम वेस्टइंडीज – 17 रन (13 गेंद)
पारी नंबर 89 – बनाम वेस्टइंडीज – 52 रन (41 गेंद)
पारी नंबर 90 – बनाम इंग्लैंड – 1 रन (3 गेंद)
पारी नंबर 91 – बनाम इंग्लैंड – 11 रन (6 गेंद)

अब तक विराट कोहली ने 99 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेल चुके हैं। 99 टी20 मैचो मे में 3308 रन बनाए हैं, विराट कोहली टी20 मैच अभी तक कोई शतक नहीं लगा सके हैं जबकि 30 बार उनके बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली गयी है । पाकिस्तान के खिलाफ वह अपना 100वां मुकाबला खेलने उतरेंगे।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 74 टी20 मैचों में 2686 रन बनाए हैं। बाबर ने टी20 मैच में 1 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 122 रन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top