अब इस विदेशी टीम के लिए खेलेगा ये भारतीय गेंदबाज, विराट कोहली का है सबसे खास

विदेशी टीम के लिए खेलेगा ये भारतीय गेंदबाज

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज वॉरिकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। वह काउंटी क्लब के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लेंगे, जो कि 12 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। यह काउंटी क्रिकेट में सिराज की पहली पारी होगी।भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में वारविकशर के सत्र के अंतिम तीन प्रथम श्रेणी मैचों में मैदान में उतरेंगे. जिम्बाब्वे के खिलाफ वह इस समय वनडे श्रृंखला में खेल रहे हैं एशिया कप 2022 में टीम मोहम्मद सिराज का चयन नहीं हुआ है. काउंटी क्लब के द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिए करार किया है. 28 वर्ष का यह खिलाड़ी 12 सितंबर (सोमवार) को समरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जायेगा. ‘

वॉरिकशायर से जुड़कर काफी ख़ुश है मोहम्मद सिराज

आपको बता दे कि जुलाई में दायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट झटके थे. इसके बाद तुरंत बाद ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों में छह विकेट चटकाए थे. मोहम्म्द सिराज भारत के लिये सभी फॉर्मेट में 27 मैचों में 57 विकेट ले चुके हैं. मोहम्म्द सिराज कहा, ‘मैं वारविकशर (बीयर्स टीम) से जुड़ने के लिए काफी उत्सुक हूं. भारतीय टीम के साथ मुझे हमेशा इंग्लैंड में खेलने में मजा आया है और मैं काउंटी क्रिकेट का अनुभव हासिल करने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हूं.’

वॉरिकशायर टीम मे पहले से जुड़े है ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या

इससे पहले वॉरिकशायर ने ही भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को टीम में शामिल किया था। हालांकि वह बस टीम के लिस्ट-ए मैचों का हिस्सा हैं।सिराज इस साल इंग्लिश सीज़न में खेलने वाले छठे भारतीय होंगे। चेतेश्वर पुजारा (ससेक्स), वॉशिंगटन सुंदर (लैंकशायर), क्रुणाल पंड्या (वॉरिकशायर, सिर्फ़ लिस्ट ए मैच), उमेश यादव (मिडिलसेक्स) और नवदीप सैनी (केंट) के लिए पहले से ही इंग्लिश समर में खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top