इंग्लैंड में चमके सिराज, 5 विकेट लेने के बाद ताबड़ तोड़ बनाये इतने रन

md siraj

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अगले महीने होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर लिया गया है भारतीय टीम सेलेक्टरों ने वर्ल्ड कप टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए टीम में अनुभवी गेंदबाजों को तरजीह दिया है वही कुछ गेंदबाजो को फॉर्म में रहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया . उनमें से प्रमुख खिलाड़ी का नाम मोहम्मद सिराज है जिन्होंने पिछले कई महीनों से टीम के लिए शानदार प्रदर्शन भी किया है . फिलहाल मोहम्मद सिराज काउंटी क्रिकेट में वारविकशर की ओर से खेलते हुए मैदान में दिखाई दे रहे हैं

गेंद और बल्ले दोनों से धूम मचा रहे मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज गेंदबाज़ी में धूम मचाने के बाद ने अब बल्लेबाजी में भी हाथ खोलते हुए अपनी टीम वारविकशर की ओर टीम का चौथा बड़ा स्कोर भी बनाया . उनकी टीम वारविकशायर की टीम 194 रन पर सिमट गई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी टीम की ओर से नाबाद 21 रन की पारी खेली . वही उनका साथ देते हुए इंडिया के ही जयंत यादव ने भी टीम के लिए 29 रन का बहुमूल्य योगदान प्रदान किया. अपने पहले पारी की ही तरह ही मोहम्मद सिराज में टीम के लिए दूसरी पारी में भी गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान के इमाम-उल-हक को दोबारा से पवेलियन की राह दिखा दी

अपने पहले काउंटी क्रिकेट मैच में 82 रन देकर 5 विकेट लिए

सिराज ने वारविकशर की टीम की ओर से पहले पारी में 24 ओवर्स की गेंदबाजी की जिसमें 82 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये. मोहम्मद सिराज के दमदार प्रदर्शन के कारन ही वारविकशर की टीम ने मैच के दूसरे दिन समरसेट को 219 रन पर आउट किया. सिराज ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक, जॉर्ज बार्टलेट, जेम्स रेव, लुईस ग्रेगरी और जोश डेवी को पहली पारी में विकेट लिया . अपना करियर का पहला काउंटी मैच खेल रहे सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम समरसेट के 5 विकेट झटक लिए . याही दूसरी ओर वारविकशर की तरफ से खेल रहे भारतीय स्पिनर जयंत यादव ने 14 ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया.

काउंटी क्रिकेट से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की थी। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट इस साल खेला गया जिसमें इंग्लैंड ने जीत हासिल करके सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली। सीरीज के शुरुआती 4 मैचों में भारत की 2-1 के अंतर से बढ़त में सिराज की भी अहम भूमिका रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top