T20 वर्ल्ड कप में आठों टीमों ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, सबसे मजबूत है नामीबिया की टीम देखे- लिस्ट

T20 वर्ल्ड कप

अगले महीने की 16 अक्टूबर की तारीख से ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड में खेले जाने वाले T20 पुरुष वर्ल्ड कप 2022 के लिए केवल 1 महीने का समय बचा है । आईसीसी की इस मेगाइवेंट में इस बार 16 टीमें भाग ले रही हैं।इन 16 टीमों में अभी तक केवल 8 टीमों ने ही अपने वर्ल्ड कप संभावित क्रिकेट टीम का चयन किया है। शेष बची आठ क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों का चयन करने के लिए काफी समय ले रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह वर्ल्ड कप के लिए 20 सितंबर को अपनी टीम का ऐलान करेंगे।वही दूसरी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के चोट की समस्या से ही जूझ रही है। खास तौर से तेज गेंदबाज शहीन शाह अफरीदी के चोट के कारण पाकिस्तान अपनी टीम का ऐलान करने में सक्षम नहीं है।

T20 पुरुष वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, नामीबिया, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज अपनी टीमों का घोषणा कर चुके हैं. इसके उलट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के अलावा जिम्बाब्वे, श्रीलंका, अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, आयरलैंड और यूएई ने भी अभी तक अपनी-अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है।

T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए उपलब्ध सभी खिलाडी के नाम इस प्रकार से है ।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

स्टैंड बाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, ए़डम जाम्पा.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ले, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, एलेक्स हेल्स.
रिजर्व खिलाड़ी: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टायमल मिल्स.

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, हेनरिक क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसौव, तबरेज शम्सी,
ट्रिस्टन स्टब्स.

रिजर्व खिलाड़ी: ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जानसेन, एंडिले फेहलुकवाओ….

वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमेन पॉवेल, यानिक करियाह, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेड मैकॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ.

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, मोसाद्देक हुसैन, लिट्टन दास, यासिर अली, नुरूल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, नासुम अहमद.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: शोरिफुल इस्लाम, शक मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, सौम्य सरकार.

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेजे स्मिट, दीवान ला कॉक, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी ईटन, जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन, बर्नार्ड शोल्ट्ज, तांगेनी, लुंगमेनी, माइकल वैन लिंगेन, बेन शिकोंगो, कार्ल बिरकेनस्टॉक, लोहान लौवरेंस, हेलो हां फ्रांस.

नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज़ अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top