दोस्तों कहां जाता है कि कभी-कभी बिना बोलने वाले प्राणी भी सच बातें बोल देते हैं हम सभी जानते हैं आईपीएल अब अपने प्ले आप के दौर के करीब आने वाला है जबकि चेन्नई की टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई हो चुकी है बाकी की टीमें जूझ रहे हैं चौथे नंबर के लिए कौन होगी वह चौथी टीम जो प्लेऑफ में जगह बनाएंगे जिस लाइन में बेंगलुरु पंजाब हैदराबाद राजस्थान कोलकाता मुंबई यह सब टीमें अपने अपने प्रदर्शन के अनुसार काफी मेहनत कर रहे हैं प्ले ऑफ की होड़ में लगे रहने के लिए, देखना यह होगा कौन होगी वह चौथी टीम जो प्लेऑफ में जगह बना पाएगी.
इसी बीच में एक तोते का पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें तोता के सामने 4 पर्ची रख दी जाती है उसमें से बात होता चेन्नई सुपर किंग की पर्ची को निकाल कर सबके सामने रख देता है जिसे देखने पर सब लोगों का विश्वास चेन्नई के ऊपर आ चुका है मगर अभी हम आपको बता दें कि क्रिकेट एक अनिश्चितता भरे गेम है यहां पर कब किसका पलड़ा भारी हो जाता है कोई नहीं जानता.
ज्यादातर लोग इसे काल्पनिक मान रहे हैं या जाहिर सी बात है यह काल्पनिक मानने लायक घटना भी है वह तोता हालाकी तीन बार लगातार चेन्नई सुपर किंग का ही स्लीप निकालता है जिस अनुसार से चेन्नई की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही है इस आई पी एल 2021 में अब देखना यह होगा कि क्या वह इसी प्रकार से फाइनल तक अपनी लय को बरकरार रख पाएगी.
इस विषय में आपकी क्या राय है हमें कमेंट के जरिए अवश्य बताएं.