IPL 2023: ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’…3 प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों ने उड़ाए करोड़ों, अब लग गया चूना!

3 प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों ने उड़ाए करोड़ों

इंडियन प्रीमियर लीग हमेशा से ही चमत्कारी प्रदर्शन के लिए मशहूर रहा है. पिछले 15 सालों में इस लीग ने कई स्टार प्लेयर्स टीम इंडिया को दिए हैं. ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी शानदार प्लेयर्स को अपने खेमें में शामिल करने के लिए करोड़ो रुपये बरसा देती हैं. कई बार खिलाड़ी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही 3 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो बड़ी कीमत मिलने के बाद पिछले एक हफ्ते में फ्लॉप नजर आए हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का आता है. इस खिलाड़ी को अपने खेमें में शामिल करने के लिए हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये का खर्चा कर दिया था. लेकिन अभी तक ब्रूक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं.

IPL 2023: 'नाम बड़े और दर्शन छोटे'...3 प्लेयर्स पर फ्रेंचाइजियों ने उड़ाए  करोड़ों, अब लग गया चूना! - Most Expensive Players Harry Brook Cameron Green  and Ben Stokes are flop in start

सीजन के पहले मैच में हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से हुआ. इस मैच में हैरी ब्रूक पर बड़ी जिम्मेदारी थी. लेकिन वह महज 13 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. इस मैच में हैदराबाद की टीम को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था.

हैदराबाद ने दूसरा मैच केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला. इस मैच में भी हैरी ब्रूक का फ्लॉप शो जारी रहा और वह महज 3 रन पर आउट हो गए. लखनऊ की टीम ने हैदराबाद को 5 विकेट से शिकस्त दी. हालांकि, ब्रूक ने आईपीएल से पहले अपने जोरदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

दूसरा नाम मुंबई  के शानदार हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन का आता है. इस धाकड़ ऑलराउंडर को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ की भारी रकम देकर अपने खेमें में शामिल किया था. अभी तक 2 मैच में ग्रीन पैसा वसूल पारी नहीं खेल पाए हैं.

IPL 2023 - मुझे पता था कि दो रन हो सकते हैं...मुंबई इंडियंस को आखिरी गेंद  पर जीत दिलाने के बाद कैमरन ग्रीन का बयान

ग्रीन ने अपनी बैटिंग से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से सभी को निराश किया है. पहले मुकाबले में स्टार ऑलराउंडर ने महज अपने दो ओवर में 30 रन खर्च किए. वहीं, आरसीबी के खिलाफ बैटिंग में उन्होंने महज 5 रन बनाए. इस मैच में मुंबई को करारी शिकस्त मिली थी

दूसरे मैच में ग्रीन का फ्लॉप शो बरकरार रहा. इस मैच में वह गेंदबाजी से बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए. बैटिंग की बात करें तो वह अहम समय पर 12 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई को अपने होम ग्राउंड पर ही सीएसके से 7 विकेट से शिकस्त मिली है

तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स हैं. स्टोक्स अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. लेकिन वह अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं. पहले मैच में स्टोक्स महज 7 रन पर पवेलियन लौट गए. उन्होंने चोट के कारण गेंदबाजी नहीं की. दूसरे मैच में भी वह केवल 8 रन पर आउट हो गए. स्टोक्स ने अपने इस प्रदर्शन से चेन्नई की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. अब देखना होगा कि वह आगामी मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन करते हैं. हालांकि, सीएसके ने अभी तक सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top