IND-W vs BAR-W करो या मरो मुकाबला आज जानिए ड्रीम 11 टीम, पिच रिपोर्ट और बहुत कुछ

ind w vs bar w

IND-W vs BAR-W ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम दोनों मुक़ाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, तो दूसरी टीम का फैसला 3 अगस्त को होने वाले भारत और बारबाडोस के मुक़ाबले से होगी. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं.ग्रुप ए की चारों टीम में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम रेस से बाहर हो गई है। अब भारत और बारबाडोस के बीच 3 अगस्त को जी भी टीम मैच जीतेगी। उसे सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा। बारबाडोस टीम के पास भी 2 अंक हैं। लेकिन कम रनरेट के कारण तीसरे स्थान पर है।

IND-W vs BAR-W करो या मरो मुकाबला आज

 

मैच : भारत और बारबाडोस CWG 2022

तारीख और समय : 3 अगस्त , 10:30 PM IST

स्तहन : एज्बेस्टोन क्रिकेट ग्राउंड बर्मीघम पैलेस

सीधा प्रसारण – : सोनी लिव एप

आज होगा ‘करो या मरो’ का मुकबला, जीत के साथ भारत को मिलेगा सेमीफाइनल का टिकट, समझिये समीकरण

आज होने मैच मे पिच का मिजाज

मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के दौरान की पिचें बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही हैं। स्पिनरों ने यहां गेंदबाजी का लुत्फ उठाया और इनाम भी हासिल किया। 140 यहां पहली पारी का औसत स्कोर है।

भारत और बारबाडोस मैच मे संभावित ड्रीम 11 की टीम

 

कप्तान- स्मृति मंधाना उपकप्तान – हरमनप्रीत कौर विकेटकीपर- केसिया नाइट

IND-W vs BAR-W ड्रीम 11 टीम

स्मृति मंधाना, हेले मैथ्यूज, किशोना नाइट, हरमनप्रीत कौर, स्नेह राणा, शकीरा सलमान, राधा यादव, शमिलिया कॉनेल, रेणुका ठाकुर, शनिका ब्रूस, राजेश्वरी गायकवाड़

इंडिया की संभावित टीम : स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, हरमनप्रीत कौर, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर।

बारबाडोस की संभावित टीम : हेले मैथ्यूज, कायिका नाइट, किशोना नाइट, आलिया एलेने, ट्रिशन होल्डर, एलिसा स्कैंटलबरी, शकीरा सलमान, शमिलिया कॉनेल, कीला इलियट, शनिका ब्रूस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top