IND vs ZIM : तीसरे मैच में बदलेगी टीम इंडिया की ओपनिंग बल्लेबाजी, टीम में हुआ भारी उलटफेर

ind vs zim

IND vs ZIM: वर्तमान समय में भारत और जिम्बाब्वे के बीच वनडे सीरीज जारी है। टीम इंडिया ने जिंबाब्वे को आसानी से लगातार दो मैचों में मात दे चुका है। वही इन दोनों के बीच तीसरा मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाएगा। इस मुकाबले के बाद जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ हो जायेगा। तीसरे सीरीज में कुछ बदलाव भी देखने को मिले हैं।

22 अगस्त का मैच हरारे में खेला जाएगा, जहां पर पिछले दोनों मैचों के खेला गया था। दोनों ही सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। जिसके फलस्वरुप विरोध टीम अधिक स्कोर बनाने में असमर्थ रही। कम स्कोर होने की वजह से उन्होंने आसानी से इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

IND vs जिम ओपनिंग जोड़ी में बदलाव

दूसरे वनडे सीरीज में शिखर धवन के साथ केएल राहुल ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। लेकिन केएल राहुल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। तीसरे सीरीज में उनका मानना है कि, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज में बदलाव होगी। आज के मैच में राहुल, शिखर धवन के बजाएं भारत के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर आएंगे। पिछले सीरीज में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किए लेकिन आयरलैंड दौरे पर इन्होंने धमाल मचाया हुआ था। इस प्रदर्शन को देखकर इस मैच में उन्हें ओपनिंग मिल सकती हैं।

शानदार साबित हुआ गेंदबाजी प्रदर्शन

जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। टीम के गेंदबाज जिम्बाब्वे की एक भी चलने नहीं दे रहे हैं। विकेट पर विकेट चटकाते जा रहे हैं। पहले सीरीज में विरोधी टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो जाती है। वही दूसरे सीरीज में 161 रनों पर अपने सभी विकेट गंवा बैठते हैं।

IND vs ZIM जानिए ड्रीम 11 प्रेडिक्शन 

भारत की स्क्वाड : केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

जिम्बाब्वे की स्क्वाड: रेजिस चकबवा (कप्तान), रयान बर्ल, तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top