12 फरवरी को एक बार फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान आईसीसी ने किया ऐलान, जानिए पूरा शेड्यूल

भारत और पाकिस्तान

आईसीसी ने सोमवार को अगले साल होने वाले T20 महिला विश्व कप के लिए शेड्यूल का घोषणा कर दिया है । भारतीय महिला क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पाकिस्तान के खिलाफ 12 फरवरी को मैदान में दिखाई देगी । महिला T20 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका के धरती पर होगा । टूर्नामेंट मे 12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में खेला जाएगा । आईसीसी की जारी शेड्यूल के अनुसार T20 वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 10 फरवरी को और इसका फाइनल में 26 फरवरी को खेला जाएगा।

12 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच केपटाउन होगा मुक़ाबला

साउथ अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 कटूर्नामेंट में भाग लेने वाली 10 टीमों में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश और आयरलैंड शामिल है। इस टूर्नामेंट मे कुल 23 मैच खेले जायेंगे. टी20 महिला वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और आयरलैंड को एक ग्रुप बी में रखा गया है. वही दूसरी ओर पांच बार के विजेता और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड, मेजबान दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप एक में रखा गया है. . ग्रुप चरण में हर टीम चार-चार मैच खेलेगी और दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी.

इस अवसर पर महान महिला खिलाड़ी मिताली राज थी मौजूद

इस अवसर पर भारत की पूर्व कप्तान, महान बल्लेबाज और आईसीसी की राजूदत मिताली राज भी मौजूद थीं.। मिताली राज ने कहा कि शेड्यूल की घोषणा हमें महिला टी20 वर्ल्ड कप के नजदीक एक कदम और ले जा रहा है. मैं भाग्लशाली हूं कि मुझे वर्षों तक आईसीसी टूर्नामेंटों में भाग लेने का अवसर मिला.”

इस प्रकार हैं दो ग्रुप

ग्रुप-1: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश।
ग्रुप-2: इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, आयरलैंड।

महिला टी20 विश्व कप 2023 का शेड्यूल इस प्रकार है

तारीख- मैच जगह

10 फरवरी दक्षिण अफ्रीक vs श्रीलंका केप टाउन

11 फरवरी वेस्टइंडीज vs इंग्लैंड पार्ल

11 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड पार्ल

12 फरवरी भारत vs पाकिस्तान केप टाउन

12 फरवरी बांग्लादेश vs श्रीलंका केप टाउन

13 फरवरी आयरलैंड vs इंग्लैंड पार्ल

13 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs न्यूजीलैंड पार्ल

14 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश गकेबेरा

15 फरवरी वेस्टइंडीज vs भारत केप टाउन

15 फरवरी पाकिस्तान vs आयरलैंड केप टाउन

16 फरवरी श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा

17 फरवरी न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश केप टाउन

17 फरवरी वेस्टइंडीज vs आयरलैंड केप टाउन

18 फरवरी इंग्लैंड vs भारत गकेबेरा

18 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया गकेबेरा

19 फरवरी पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज पार्ल

19 फरवरी न्यूजीलैंड vs श्रीलंका पार्ल

20 फरवरी आयरलैंड vs भारत गकेबेरा

21 फरवरी इंग्लैंड vs पाकिस्तान केप टाउन

21 फरवरी दक्षिण अफ्रीका vs बांग्लादेश केप टाउन

23 फरवरी सेमीफाइनल-1 केप टाउन

24 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन

24 फरवरी सेमीफाइनल-2 केप टाउन

25 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन

26 फरवरी फाइनल केप टाउन

27 फरवरी रिजर्व डे केप टाउन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top