गिलक्रिस्ट ने टी20 विश्व कप के लिए चुने 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, इंडिया का केवल एक

गिलक्रिस्ट ने टी20 विश्व कप के लिए चुने 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर T20 वर्ल्ड कप का शुरुआत इस महीने की 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है । क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए सभी देशों के खिलाड़ी भी अपनी अपनी तैयारियों में लग गए है । इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इस वर्ल्ड कप के लिए 5 सर्वश्रेठ खिलाड़ियों का नाम का ऐलान भी किया है

टी 20 के 5 बेस्ट खिलाड़ियों में उन्होने एक भारतीय खिलाड़ी नाम को भी शामिल किया है। ताज्जुब की बात यह है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव जो पिछले 1 साल से टी-20 में विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे है उन्हे 5 सर्वश्रठ खिलाड़ी में से शामिल नहीं है । आस्ट्रेलिया का यह दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट सूर्यकुमार यादव को दुनिया के टॉप 5 खिलाड़ियों में से नहीं मानते हैं।

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों के एकदम फिट खिलाड़ी

एडम गिलक्रिस्ट के अनुसार भारतीय टीम मे हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा, “पंड्या कमाल के खिलाड़ी हैं. वो सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि गेंदबाजी और फील्डिंग से भी अपनी टीम के लिए 100 फीसदी अहम योगदान दे सकते हैं.हार्दिक पांड्या पूरे बोर्ड में एक शानदार शख्सियत हैं। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और मनोरंजन करने की क्षमता निश्चित रूप से अच्छा है।”

गिलक्रिस्ट ने आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर को लेकर कहा,

“उनकी लिस्ट में वॉर्नर शीर्ष क्रम में हैं। मुझे लगता है कि सिर्फ उनका आक्रामक रवैया, जिस तरह से वह शीर्ष पर पारी की शुरुआत करते हैं और पिछले टी20 विश्व कप से उनमें जो आत्मविश्वास है, वह काफी अच्छा है। . पिछले साल टी 20 वर्ल्ड कप वार्नर ने 146.70 के स्ट्राइक रेट से 3 बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं और अपनी टीम आस्ट्रेलिया को ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.”

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि,

“वे बेहद वर्सेटाइल खिलाड़ी हैं और हर फॉर्मेट में खेल सकते हैं। अगर टी20 की बात करें तो वो हर कंडीशन में इसमें खेल कर अच्छे रन स्कोर कर सकते हैं।” पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एशिया कप 2022 में काफी संघर्ष कर रहे थे . लेकिन अभी हाल ही मे इंग्लैंड के खिलाफ बाबर ने शानदार वापसी किया है ।

अफगान स्पिनर राशिद खान को लेकर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि, “कोई भी टी20 टीम हो, राशिद खान को सभी अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे. वे पिछले लगभग एक दशक से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इस फॉर्मेट में वे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं।”

पूर्व कप्तान जॉस बटलर को लेकर गिलक्रिस्ट ने कहा है कि,

“मैं जोस बटलर की बल्लेबाजी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. वे बेहद ही दमदार बेट्समैन है और उनके एक दो सही स्ट्रोक से ही मैच खत्म हो जाता है। उनकी करेज भी बेहद बढ़िया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top