मैच में बने 10 रिकॉर्ड, हार के बाद भी विराट कोहली ने लगाया रिकॉर्ड की झड़ी, रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान

एशिया कप 2022 मे भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल सुपर 4 का दूसरा मैच खेला गया. इस रोमांचक मैच मे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने कानिर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत भी दे दिया था । ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों ने 28-28 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. मध्य क्रम मे बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने बेहद ही खराब बल्लेबाजी की. विराट कोहली एक छोरे संभालते हुए 44 गेंद पर 60 रन की टीम के लिए उपयोगी पारी खेली।

ind vs pak

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम के मोहम्मद रिजवान की शानदार 71 और मोहम्मद नवाज के 20 गेंदों में 42 रनों की पारी ने पाकिस्तानी टीम की मैच में पूरी तरह से वापसी करा दी। पाकिस्तान टीम ने 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल करते हुए एक शानदार जीत दर्ज की।

कल के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर आइये एक नजर डालते हैं :

 

1. पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 32वां अर्धशतक लगाया है.

2. विराट कोहली ने रोहित शर्मा को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल 50+स्कोर के मामले में पीछे छोड़ दिया है. जिसमें रोहित ने 31 बार ये कारनामा किया तो वहीं विराट ने 32 बार ये कारनामा कर दिया है.

3. मोहम्मद रिजवान ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 15वां अर्धशतक लगाया है.

4.कल भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 26 गेंदो में ही 50 रन बनाए. जोकि पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा पहले विकेट की 50 रनों की साझेदारी है.

5. मोहम्मद नवाज ने आज 42 रन बनाते ही अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना लिया है.

ind vs pak

6. टी20 क्रिकेट में इन दोनों के बीच कुल 11 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें भारतीय टीम ने 8 तो वहीं पाकिस्तान की टीम ने तीसरा मैच अपने नाम किया है.

7. रोहित शर्मा बतौर कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला हारे हैं.

8. दीपक हुड्डा के प्लेइंग 11 में होने के बाद 18वें मैच में जाकर भारतीय टीम को पहली बार मिली है.

9.विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है.

10 टी20 क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव को शांत रखने वाली कुछ टीमों में पाकिस्तान भी शामिल है
11(8) दुबई 2021
18(18) दुबई 2022
13(10) दुबई 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top