ICC ने किया ताजा T20 रैंकिंग जारी टॉप 10 में केवल एक भारतीय, देखें लिस्ट

icc ranking

आईसीसी ने आज यानि 10 तारीख बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने अपना टॉप का स्थान बरकार रखा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लास्ट मैच मे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार पचासा लगाया । इस विस्फोटक पारी की मदद से श्रेयश ने टी 20 रैंकिंग में 6 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। बाबर आजम के बाद भारत के ही विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी नंबर 2 पर अपना स्थान कायम रखा है।

श्रेयश अय्यर ने टी 20 मे लगाई ऊंची छलांग

हाल ही मे भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस हफ्ते ही टी20 सीरीज समाप्त हुआ है। जबकि वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में कोई टी20 सीरीज नहीं खेली है, । लेकिन फिर भी टी 20 रेंकिंग मे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नंबर 1 स्थान बना हुआ । उनके ठीक नीचे ज्यादा दूर भी नहीं सूर्यकुमार यादव हैं जो ताजा रैंकिंग में भी दूसरे स्थान पर ही रहे। बाबर के 818 और सूर्यकुमार यादव के 805 और रेटिंग पॉइंट हैं। भारतीय टीम मे मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध पांचवे टी20 मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लास्ट मैच मे 40 गेंदों में 64 रन बनाए थे। इस हाफ सेंचुरी की पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के जड़े थे। श्रेयस अय्यर को इस शानदार पारी का फायदा उनको टी 20 मैच रैंकिंग में हुआ और वह रेंकिंग मे 6 पायदान आगे आ बढ़ गए हैं। श्रेयस अय्यर का पहले 25वें स्थान से आगे बढ़कर अब 19वें नंबर के पोजीशन पर आ गए हैं।

1- बाबर आजम (PAK) – 818 रेटिंग पॉइंट (कोई बदलाव नहीं)
2- सूर्य कुमार यादव IND) – 805 (कोई बदलाव नहीं)
3- मोहम्म्द रिजवान (PAK) – 794 (कोई बदलाव नहीं)
4- माक्रराम (SA) – 792 (कोई बदलाव नहीं)
5- डेविड मलान (ENG) –731 (कोई बदलाव नहीं)
6- एरोन फिंच (AUS) – 716 (कोई बदलाव नहीं)
7- निस्संका (SL) – 661 (कोई बदलाव नहीं)
8- डेविड कोनवे (NZ) – 655 (एक पायदान ऊपर)
9- निकोलस पुराण (WI) – 644 (एक पायदान नीचे)
10- मार्टिन गुपटील (NZ) – 638 (कोई बदलाव नहीं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top