अंग्रेजी बोलने में घबरा रही थी रेणुका, फिर हरमनप्रीत ने बढ़ाया हौसला, VIDEO ने जीता सभी का दिल

RENUKA SINGH

एशिया कप 2022 सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के अंदर भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने बहुत ही बड़ी भूमिका निभाई है। रेणुका सिंह ने अपनी प्रदर्शन का ऐसा जादू चलाया कि वह श्रीलंका पर अपना कहर बरपा ने लगी जिसके कारण श्रीलंका 65 रनों के आंकड़े के भीतर ही सिमट कर रह गया। रेणुका को अपने पारी में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ-द-मैच का अवार्ड भी नवाजा गया। लेकिन जीत के बाद जब उनको एशिया कप जीतने के लिए किताब देने बुलाया गया तब जो दृश्य हम लोग को देखने को मिला वह बहुत आश्चर्यजनक था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के द्वारा बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है।

रेणुका सिंह है खेल में नवाब, इंग्लिश में खराब

हिमाचल में रहने वाली रेणुका सिंह जो भारतीय महिला टीम की सबसे ज्यादा घातक गेंदबाज बन चुकी हैं। झूलन गोस्वामी के बाद सबसे ज्यादा नाम लेने वाले खिलाड़ियों में से तेज गेंदबाज महिला क्रिकेट टीम में रेणुका सिंह का ही नाम छाया हुआ है। उनके द्वारा करवाए हुए गेंदबाजी जोकि घातक स्पेल हैं , वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान सारे फैंस के दिल में जा बसी है। और कुछ ऐसा ही प्रदर्शन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपनी पारी खेलते हुए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में किया।

रेणुका सिंह श्रीलंका के कप्तान को रन आउट करने में भी बहुत बड़ी भूमिका निभाई है, अपने कोटे के 3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिए। जिसके कारण उन्हें मैच खत्म होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। लेकिन जब उन्हें स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए आमंत्रित किया गया तब रेणुका सिंह का चेहरा थोड़ा आश्चर्य जनक था। क्योंकि जो लोग रेणुका सिंह को ब्रॉडकास्ट करने आए थे, वह अंग्रेजी बोलने वाले थे।

जिस दौरान रेणुका सिंह ने ट्रांसलेटर मंगवाने की इच्छा जारी की, जिसको देखते हुए भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने और सारे दूसरे खिलाड़ियों ने मिलकर रेणुका सिंह का हौसला बढ़ाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top