मोटा कहकर टीम से किया बाहर, डेब्यू मैच में ठोका शतक ,मात्र 41 गेंदों में ठोका 134 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी

Was out of the team by saying fat, hit a century in the debut match

14 अक्टूबर को होने वाले सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी सीरीज के अंदर कुछ तो बहुत ही तूफानी दिखने को मिला। एक नहीं बल्कि दो-दो बल्लेबाज जो कि नागालैंड के टीम और उनके बल्लेबाजों पर आग बरसाते हुए दिखे। दरअसल, यह मैच सौराष्ट्र और नागालैंड के बीच में हुआ था। मुकाबले के दौरान सौराष्ट्र टीम ने पहले बल्लेबाजी किया। खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा जो की ओपनिंग पर उतरे और टी-20 मैच में उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज दिखाना शुरू कर दिया, वैसा हम सभी को पहले कभी नहीं दिखा। और ऐसा करने वाले वह एक अकेले बल्लेबाज नहीं थे, दरअसल, उनके साथ एक और बल्लेबाज समर्थ व्यास भी अपने तीखे अंदाज में अपनी विरोधी टीम का हौसला तोड़ने में जुटे हुए थे।

सौराष्ट्र की शुरुआत नागालैंड के खिलाफ अच्छी नहीं रही। ओपनिंग में आने वाली जोड़ी केवल 14 रन पर बिखर गई। परंतु, उसके बाद जो तूफान आया वह देखने लायक था, जहां पर समर्थ व्यास और चेतेश्वर पुजारा ने अपनी जोड़ी से क्रीज पर आग लगा दी और नागालैंड के गेंदबाजों के लिए एक बहुत ही बड़ा मुश्किल अवस्था खड़ी कर दी।

पुजारा और समर्थ के 159 रन

पुजारा और समर्थ ने अपनी जोड़ी का बखूबी इस्तेमाल करते हुए मैच में चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी। दोनों ने अपनी पारी खेलकर 159 रन की साझेदारी को अंजाम दिया और यह केवल 86 गेंदों पर हुआ। मैच के दौरान उन्होंने केवल बाउंड्री रन मार कर 118 रन यानी 9 छक्के और 16 चौके जमाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top