श्रीलंका ने एक बार फिर दिखया दम, T20 में बिना विकेट खोये बनाये 208 रन, लोग बोले ओल्ड इस गोल्ड

श्री लंका लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स

श्री लंका लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी विश्व सीरीज 2022 में रविवार को कानपुर स्टेडियम में मैच खेला गया . दोनों टीमो के बिच श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के कारण मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा । टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम ने मात्र एक विकेट खोकर 218 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया । इस विशाल स्कोर बनाने दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का रहा जिन्होंने तूफानी 56 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 107 रन बनाये । दिलशान का साथ देते हुए मुनावीरे ने भी 63 गेंदों में 10 चौके और दो छक्कों की सहायता से 95 रन की एक तेज तर्रार पारी खेला ।

आस्ट्रेलिया लीजेंड्स एक अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम हारी

उत्तर प्रदेश शहर के कानपूर ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका लीजेंड्स के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। श्रीलंका टीम ने अपने पूरे 20 ओवर में मात्र एक विकेट पर 218 रन बनाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम अपने 18 ओवर में मात्र 180 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की शुरुआत काफी अच्छी रही थी। सलामी बल्लेबाजो ने 6.5 ओवर में 75 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 23 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एक अन्य सलामी बल्लेबाज कैमरन व्हाइट 5 चौके की मदद से 22 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए । ब्राड होज मात्र एक रन ही बना पाए। स्ट्रेलिया लीजेंड्स श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज कुलासेकरा ने 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए। चतुरंगा डिसिल्वा ने 32 और जीवन मेंडिस ने 14 रन देकर 2-2 विकेट लिए। इशान जयरत्ने ने 12 रन देकर एक विकेट लिया।

श्री लंका के सलामी बल्लेबाजो ने 20 ओवर में ही 219 रन ठोक डाले

आपको बता दें कि इससे पहले तिलरत्ने दिलशान और दिलशान मुनावीरा की ओपनिंग जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई के सभी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटी और 20 ओवर में ही 219 रन ठोक डाले. श्रीलंका का पहला विकेट 208 रनके स्कोर पर गिरा और यह श्रीलंका की पारी का 19वां ओवर था. इसेक बाद टीम श्रीलंका का एक भी विकेट नहीं गिर सका

पहले विकेट के लिए श्री लंका लीजेंड्स दिलशान और मुनावीरे ने 208 रन जोड़कर बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। देखें पहले विकेट लिए बने अब तक वर्ल्ड रिकॉर्ड

ट्वंटी-20 फार्मेट में सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप

257 यूलिया अंगग्रेनी और के विंडा प्रस्टिनी (इंडोनेशिया महिला बनाम फिलीपींस महिला) दिसंबर 2019
236* निगार सुल्ताना और फरगना हक (बांग्लादेश महिला बनाम मालदीव महिला) दिसंबर 2019
236 हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी (अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड) फरवरी 2019
229 विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात लायंस) मई 2016
227 प्रोस्कोविया अलाको और रीता मुसामाली (युगांडा महिला बनाम माली महिला) जून 2019
223 एरोन फिंच और डीआर्सी शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया बनाम जिम्बाब्वे) जुलाई 2018
215* विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस) मई 2015
213 श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव (मुंबई बनाम सिक्किम) फरवरी 2019
210* क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स) मई 2022
209* कामरान अकमल और सलमान बट (लाहौर बनाम इस्लामाबाद) नवंबर 2017
208 तिलकरत्ने दिलशान और दिलशान मुनावीरे (श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड्स) सितंबर 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top