इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में खेलने उतरी। पिछले साल इस आखिरी मैच को कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पोस्टपोन कर दिया गया ।भारत ने 98 रन पर 5 विकेट खोने के बाद मैच के पहले दिन 7 विकेट पर 338 रन पर दिन समाप्त किया। टेस्ट मैच के दूसरे दिन कप्तान बुमराह नेअपने बेटिंग से ऐसा धूम मचाया जो कि एक विश्व रिकार्ड बन गया ।
टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत की पारी का 84वां ओवर लेकर आए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राड को 35 रन जमाए और यह ओवर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे महंगा ओवर बन गया रिषभ पंत ने 146 रन की पारी खेल कर आउट हो गए तो दूसरे दिन रवींद्र जडेजा भी शतक बनाकर 104 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन शनिवार का दिन सबसे ज्यादा चर्चा में बुमराह की बेटिंग कि रही जिन्होंने क्रिकेटर पूर्व युवराज सिंह की याद ताजा कर दिया
बुमराह बनाम ब्राड, ऐसे बने एक ओवर में 35 रन
-स्टुअर्ट ब्राड की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने चौका मारा।
-स्टुअर्ट ब्राड की दूसरी गेंद पर भारत को 5 रन बोनस में मिले, क्योंकि ये गेंद काफी वाइड थी और बाउंड्री पार कर गई।
-स्टुअर्ट ब्राड की दूसरी गेंद फिर से नो बाल हो गई जिस पर जसप्रीत बुमराह ने सिक्स लगाया।
-स्टुअर्ट ब्राड की दूसरी गेंद जसप्रीत बुमराह ने फिर से चौका जड़ दिया। यानी दूसरी गेंद पर ही 15 रन बन गए।
-स्टुअर्ट ब्राड की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने फिर से चौका जड़ दिया।
– स्टुअर्ट ब्राड की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने चौका लगाया।
– स्टुअर्ट ब्राडकी पांचवीं गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने शानदार छक्का लगा दिया।
-स्टुअर्ट ब्राड की छठी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एक रन लेते हुए कुल 35 रन इस ओवर में जुटाए।
पंत और जडेजा ने झेलाया, मगर बुमराह ने रुलाया बनाया विश्व रिकॉर्ड, ब्राड को आयी युवराज की याद
इससे पहले साल 2003 में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने दक्षिण अफ्रीका के पीटरसन को एक ओवर में 28 रन कूटे थे। आज 2 जुलाई 2022 तक ब्राड के 35 रन वाले ओवर से पहले यह टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर था। सन 2013 में आस्ट्रेलिया के जार्ज बेली ने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के ओवर मे 28 रन मारे सन 2020 में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने साउथ अफ्रीका के केशव महाराज को भी इतने ही रन जमाए थे।
Stuart Broad has bowled the most expensive over in Test cricket history.
STORY 👉 https://t.co/C7Fzzdq7NO pic.twitter.com/Voqivqp85o
— Fox Cricket (@FoxCricket) July 2, 2022