ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेली. अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया है . प्रथम पारी मे पंत ने इंग्लैंड के विरुद्ध विस्फोटक बैटिंग किया , ऋषभ पंत की बेटिंग देखकर अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ की है.
इतिहास रचने वाले पहले भारतीय विकेट कीपर
भारत का स्कोर 98 रन पर 5 विकेट के मुश्किल समय मे ऋषभ पंत बैटिंग के लिए आए और आते ही अपने विस्फोटक अंदाज मे भारतीय पारी को संभाल लिया. मैदान का कोई ऐसा कोना नहीं रहा जहाँ ऋषभ पंत ने शॉट नहीं मारा इस प्रकार से पंत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे तीनों देशो के खिलाफ उनकी धरती पर सेंचुरी लगाने वाले पहले इंडियन विकेट कीपर बने हैं.
सचिन तेंदुलकर ने लिखा बढ़िया ऋषभ पंत
भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ऋषभ पंत की तारीफ मे अपने ट्विटर पर लिखा है कि ” बढ़िया ऋषभ पंत “. साथ ही रवीन्द्र जडेजा के पारी को भी बहुत शानदार पारी बताया . जडेजा-पंत के ज़िम्मेदारी भरी पारियों के दम पर ही भारतीय टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया . भारत के लिए इस समय ऋषभ पंत नंबर एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इंग्लैंड की धरती दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं. यह रेकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी भी नहीं बना पाये थे. इससे पहले साल 201 8 में इंग्लैंड के खिलाफ भी तूफानी शतक लगाया था.
Simply awesome @RishabhPant17!
Well done.👏Crucial innings by @imjadeja. Rotated the strike well and played some amazing shots.#ENGvIND pic.twitter.com/9ACuhVlGTT
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 1, 2022
भारत ने पहली पारी बनाए 416 रन
ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बल्लेबाजी के दम पर इंडिया ने अपनी पहली पारी 416 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 104 बनाकर आउट हुए हैं. वहीं, ऋषभ पंत 146 रन बना कर आउट हुए है . भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 2-1 से आगे चल रही है