जब तक रहे साँस न छोड़ो आस, जानिए बांग्लादेश और श्रीलंका के बिच करो या मारो मुकाबले का ड्रीम 11 प्रेडिक्शन पिच रिपोर्ट तथा प्लेइंग 11

ban vs sl

एशिया कप 2022 मे 1 सितंबर यानी गुरुवार को 5वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच शाम 7.30 पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच मे ये मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। अफगानिस्तान टीम ने इन दोनों टीमों को उनके पहले राउंड के मुकाबलों में हरा दिया है। श्रीलंका या बांग्लादेश को हर हाल में आज का यह मैच जीतना ही होगा , जिस कारण एशिया कप टूर्नामेंट में बने रह सके । जो टीम आज का मैच हारेगी वह टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वही जो टीम इस मैच में जीत हासिल करेगी वो सुपर 4 में पहुंच जाएगी । आपको बता दें कि अफगानिस्तान ने पहले दो मैच में दो जीत के साथ सुपर 4 में जगह बना ली है और इसी वजह से श्रीलंका-बांग्लादेश मैच नॉकआउट हो गया है। अब एक नज़र डालते है आज की ड्रीम टीम पर जिसे बना कर लाखो कमा सकते है –

श्रीलंका व बांग्लादेश मैच डिटेल्स

मैच – श्रीलंका व बांग्लादेश , पांचवां मैच, ग्रुप बी

तारीख – 1 सितम्बर 2022, 7:30 PM IST

स्थान – दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई

श्रीलंका व बांग्लादेश पिच रिपोर्ट – टॉस जीतकर दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पहले गेंदबाजी का फैसला लेना सही रहेगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी 180 के आसपास के स्कोर पर नज़र रखनी होगी। पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है।

श्रीलंका व बांग्लादेश- ड्रीम 11 टीम

कप्तान- वानिंदु हसरंगा

उपकप्तान – शाकिब अल हसन

विकेटकीपर- कुसल मेंडिस

श्रीलंका व बांग्लादेश – ड्रीम 11 टीम

पाथुम निसानका, अनामुल हक, शाकिब अल हसन, कुसल मेंडिस, महामुदुल्लाह, दासुन शनाका, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, हसरंगा, थीक्शाना, तस्कीन अहमद।

आज होने मैच मे दोनों टीमें उपलब्ध इस प्रकार से हैं

बांग्लादेश टीम- शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, इमोनज हुसैन, मोहम्मद नईम।

श्रीलंका टीम- दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, मथली पटशिरना, दिलशान मदुशहन फर्नांडो, नुवान तुषारा, दिनेश चांदीमल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top