जहां तक हम तो जानते हैं कि पाकिस्तान हमेशा से शर्मनाक हरकतों के लिए जाना जाता है चाहे वह क्रिकेट के मैदान हो या फिर राजनीतिक मुद्दा हमेशा से पाकिस्तान अपने शर्मनाक हरकतों के लिए सुर्खियों में रहता है हाल ही में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ ऐसा ही शर्मनाक मुद्दा सामने आया जिसे देखने के बाद सब लोग पाकिस्तान की टीम की आलोचना कर रहे हैं।
आइए जानते हैं पूरा मामला
कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 21 मार्च को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन रोबो कैमरे की आवाजाही पर निराशा व्यक्त की। स्मिथ का निराश होना सही था क्योंकि यह बल्लेबाजी के दौरान लगातार उनकी एकाग्रता को भंग कर रहा था।
एकाग्रता भंग करने का लगाया आरोप
And the Pakistan flag is back flying proudly over the sight-screen as soon as Steve Smith leaves the field after he’d been distracted by it & a few other things at the start of his innings #PAKvAUS pic.twitter.com/7qqpnXHSwl
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) March 21, 2022
क्रिकेट जगत में इसे शर्मनाक हरकत मानी जाती है, इसमें आपकी क्या रॉय है ?