सूर्य कुमार यादव का बड़ा बयान बोले, वो साथ था इसलिए……

sury

कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मैच खेला गया। निर्णायक मैच सदैव रोमांच से भरा पड़ा होता। ऐसा ही कुछ कल के मुकाबले में देखने को मिला। आखिरी ओवर में 11 रन की जरूरत थी। तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर थे। डेनियल सैम्स गेंदबाजी कर रहे थे। पहली गेंद पर कोहली ने छक्का लगाया। हालांकि, इसकी अगली ही गेंद पर विराट कोहली, फिंच को कैच थमा बैठे। तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने एक रन लिया।

आखिरी तीन गेंदों पर भारत को चार रन की जरूरत थी। वहीं, चौथी गेंद पर हार्दिक कोई रन नहीं बना पाए। पांचवीं गेंद पर सैम्स ने वाइड यॉर्कर फेंकने की कोशिश की, लेकिन गेंद हार्दिक के बल्ले से लगकर थर्ड मैन पर चार रन के लिए चली गई। इस तरह भारत ने एक गेंद रहते जीत हासिल की। टीम इंडिया ने तीसरे सीरीज को 6 विकेट से अपने नाम की।

यह रहे असली हीरो

ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल मैदान पर उतरते हैं। राहुल पहले ओवर की आखिरी गेंद पर अपने विकेट को गंवा बैठते हैं। रोहित शर्मा भी उतना खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं। लेकिन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली 4 छक्के और 3 चौकों की मदद से 63 रनों की अहम पारी खेलते हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव 5 छक्के 5 चौके की मदद से 69 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। हार्दिक पांड्या एक छक्के और दो चौके की मदद से 25 रनों की पारी खेलते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने शॉट सेलेक्शन को माना महत्वपूर्ण

सूर्यकुमार यादव द्वारा खेले गए इस पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का सीरीज सौंपा जाता है। एक पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“उस स्थिति में मैंने सोचा कि मुझे अपना मौका लेने चाहिए। मेरे दिमाग में दो तीन शॉट थे, लेकिन मैंने मिड ऑफ पर ही हिट करने की कोशिश की। मेरी मानसिकता काफी स्पष्ट है। नंबर 4 पर खेलना बेहद पसंद कर रहा हूं। कठिन चुनौती होगी, लेकिन आपको खुद को व्यक्त करने का मौका देना होगा और आप थोड़े स्मार्ट भी होना होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top