“जब तक देश न जीते तब तक, अक्षर पटेल के बयान ने जीता सभी भारतियों का दिल

अक्षर पटेल के बयान

टीम आस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच कल तीसरा और निर्णायक मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 6 विकेट से पराजित कर दिया है । भारतीय टीम ने तीसरे मैच की जीत के साथ ही करीब 9 साल बाद के आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई घरेलू सीरीज में 2- 1 से जीता है ।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने के बाद अक्षर पटेल काफी खुश नजर आए

मजबूत आस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ से इस सीरीज में जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेलने जबरदस्त गेंदबाजी की है। सीरीज के तीनो मैचों में शानदार प्रदर्शन के कारण अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है। अक्षर पटेल ने इस सीरीज में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 8 महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं । प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मिलने के बाद अक्षर पटेल काफी खुश नजर आए ।यह खिताब जीतने के बाद अक्षर पटेल ने मैच के बाद प्रेस वार्ता मैं कहा कि “जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम सीरीज जीतती है तो बहुत अच्छा लगता है। मैं जिस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करता हूं उसके साथ खुद को वापस करने की कोशिश करता हूं, भले ही बल्लेबाज मुझे पीछे ले जाए”।

अक्षर पटेल ने तीनों मैच में किया है शानदार प्रदर्शन

मोहाली मैच में भारतीय टीम के सभी गेंदबाज की काफी पिटाई हुई थी। उस मैच में भी अक्षर पटेल ने चार ओवर्स में महज 4.25 की औसत से मात्र 17 रन देकर तीन विकेट लिए थे। साथ ही बल्ले से भी 4 गेंद में नाबाद 7 रन बनाए थे, जिसमें एक चौका शामिल है। टीम इंडिया को इस मैच में हार का मुंह देखना पड़ा था। सीरीज के दुसरे मैच में बारिश के कारण बाधित होने के बावजूद स्पिनर अक्षर पटेल ने मात्र दोनों ओवर में काफी किफायती गेंदबाजी की थी। अक्षर पटेल ने अपने कोटे के दो ओवर्स में 6.50 की औसत से 13 रन देकर दो विकेट लिए थे। हैदराबाद में खेल गए तीसरे और निर्णायक मैच में स्पिनर अक्षर पटेल ने अपने पूरे चार ओवर्स में 8.25 की औसत से 33 रन देकर तीन झटके हैं, जिसके बाद इस खिलाड़ी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top