कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ के सामने न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, भारत को मिला हार्दिक पंड्या से भी खतरनाक आल राउंडर

कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ

कल रविवार के दिन इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए की टीम के मध्य दूसरा अनाधिकारिक वनडे मैच खेला गया। इंडिया ए इस मैच में न्यूजीलैंड ए को 4 विकेट से हरा दिया इंडिया ए इसी के साथ भारत ने इस सीरीज को भी जीत लिया है। टॉस हारकर न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा था भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे जिन्होंने इस मैच हैट्रिक समेत चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा कर भारतीय टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ के 77 और कप्तान संजू सैमसन के 37 रनों के दम पर इस मैच को जीत लिया। आल राउंडर शार्दुल ठाकुर 25 और ऋषी धवन 22 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कुलदीप ने मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 4 विकेट लिए

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टीम के लिए रचिन रविंद्र ने 61 रनों की पारी खेली. जिसमें 9 चौके शामिल हैं। ,जो कार्टन ने 80 गेंद में 72 रन की पारी खेली है। बाकीन्यूजीलैंड टीम का का अन्य कोई बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका। कुलदीप यादव ने खतरनाक बॉलिंग कर हैट्रिक ली. न्यूजीलैंड ए की पारी का 47वां ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे . कुलदीप ने इस ओवर की चौथी, पांचवीं और छठी बॉल पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरा किया . कुलदीप ने मैच में 10 ओवरों में 51 रन देकर 4 विकेट लिए. ऋषि धवन ने पांच ओवर में 16 रन देकर दो विकेट, राहुल चाहर ने 9 ओवर्स में 50 रन देकर दो विकेट लिए हैं। उमरान मालिक ने 8 ओवर्स में 35 रन देकर एक विकेट और राज बावा ने 5 ओवर्स में 15 रन देकर एक विकेट लिया है। इंडिया ए की कसी हुई गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड ए की पूरी टीम 219 रन आल आउट हो गयी

पृथ्वी शॉ ने 48 गेंद में 78 रन की पारी खेली

220 रन लक्ष्य का पीछा करने इंडिया टीम मैदान में उतरी। ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 11 चौके और तीन छक्के के मदद से 48 गेंद में 78 रन की पारी खेली । टीम के अन्य खिलाडी ऋतुराज गायकवाड़ ने 34 गेंद में 30 रन की पारी खेली है। रजत पाटीदार ने 20, संजू सैमसन ने 37 रन , ऋषि धवन ने 22 रन, शार्दुल ठाकुर ने 25 रन बनाए। इस मैच युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और राज बावा जीरो पर आउट हो गए। न्यूजीलैंड की तरफ से से लोगन ने 7 ओवर्स में 46 रन देकर तीन विकेट, जैकब डफे ने 9 ओवर्स में 76 रन देकर 2 विकेट और जी वॉकर ने 10 ओवर्स में 40 रन देकर एक विकेट लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top