अफगानिस्तान के सामने घुटने टेकते दिखी श्रीलंका, देखें लाइव मैच

SL VS AFG

एशिया कप 2022 के पहले मैच मे श्रीलंका के खिलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। टॉस जीतकर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी नेकहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहते हैं| आहमारे पास काफी ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं तो हम चेज़ करने जा रहे हैं| ये एक फ्रेश पिच है इसलिए बाद में बल्लेबाज़ी अधिक बेहतर होनी चाहिए|मोहम्मद नबी ताज़ी पिच का लाभ उठाना चाहते हैं। अफ़ग़ानिस्तान तीन स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरेगा। दसून शनका भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका आज अपना टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस हारने के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करने को देख रहे थे| आगे बताया कि छह बल्लेबाज़ दो ऑल राउंडर और तीन गेंदबाज़ रखे हैं आज के मुकाबले के लिए| सभी इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अपना बेस्ट देना चाहते हैं|

अफ़ग़ानिस्तान हाल ही में आयरलैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टी20 सीरीज़ खेलकर आ रही है। वहां टीम को 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस दौरान टीम ने दिखाया कि एक मज़बूत स्पिन गेंदबाज़ी के साथ-साथ अब टीम का ध्यान धीरे-धीरे एक मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम बनाने की तरफ़ जाने लगा है।आज से एशिया कप का मुख्य चरण शुरू हो रहा है। कुछ छह टीमों वाला यह टूर्नामेंट इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। कल भारत और पाकिस्तान के महामुक़ाबले से पहले श्रीलंका और अफ़ग़ानिस्तान आज मुख्य चरण का आग़ाज़ करेंगे।श्रीलंका में खेला जाना था लेकिन देश में फैली आर्थिक और राजनीतिक समस्या के कारण इसे स्थानांतरित किया गया। श्रीलंका मेज़बान के तौर पर बना रहेगा लेकिन सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे। मेज़बान टीम श्रीलंका ने 11 जून को अपना आख़िरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था।

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन) – दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेट कीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन) – हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top