ज़िम्बाब्वे और भारत के बीच वनडे सीरीज का पहला शुक्रवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेला गया। भारतीय कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ज़िम्बाब्वे टीम 189 रनों पर ऑल आउट हो गई। जवाब में टार्गेट का पीछा करते हुए भारतीय ओपनर जोड़ी शुबमन गिल और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की और 10 विकेट से भारत को मैच जिताया।
जिम्बाब्वे की टीम 189 रनों पर हुई ढेर
ज़िम्बाब्वे के लिए सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काइया और मरूमनी ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने शुरूआती ओवरों में संभलकर बल्लेबाजी की तो लगा कि दोनों अच्छी शुरुआत दिलाएंगे, लेकिन जब दीपक चाहर ने पहला विकेट लिया तो उसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरने शुरू हुए। दीपक चाहर ने पहली सफलता 7वें ओवर में दिलाई, सलामी जोड़ी ने 25 रनों की साझेदारी की।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 40.3 ओवरों में 189 रनों पर ढेर हो गई। भारत के लिए गेंदबाजी में दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट हासिल किया
जिंबाब्वे सभी गेंदबाज पूरी तरह हुए बेबस
गिल और धवन की ओपनिंग जोड़ी के आगे जिंबाब्वे टीम के सभी गेंदबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए। जिसके चलते भारतीय टीम ने इस मुकाबले को सिर्फ 30.5 ओवरों में अपने नाम करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वहीं जिम्बाब्वे टीम के आठ गेंदबाज टीम इंडिया का एक विकेट भी नही चटका सके। शिखर धवन ने जहां 113 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने भी 72 गेंदों में 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 82 रनों की नाबाद पारी खेली। अब दोनों ही टीमों के बीच में सीरीज का दूसरा वनडे मैच 20 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा।