Asia Cup 2022: एशिया महाद्वीप मे होने वाले सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होगा। यूएई मे होने इस बड़े टूर्नामेंट मे पहली पांच टीमें कन्फर्म हो गई है जबकि छठा टीम क्वालीफ़ायर की विजेता टीम को बनाया जाएगा ।एशिया कप क्वालीफ़ायर का आयोजन 20 अगस्त से होगा जिसका पूरा शेड्यूल जारी हो गया है, जो टीम क्वालीफ़ायर राउंड जीत कर आएगी उस टीम का पहला मैच रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के साथ पहले भिड़ेगा । क्वालीफ़ायर मैच चार एशियाई देश सिंगापुर, यूएई, कुवैत और हांगकांग के बीच खेले जाएंगे। क्वालीफ़ायर का पहला मैच 20 अगस्त को और आखिरी मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाएगा। टीम एशिया कप के मुख्य मैच मे क्वालीफ़ायर जीतने वाली में खेलने वाली छठी टीम होगी, जबकि अन्य पांच टीमें पहले ही तय हो चुकी है। क्वालीफ़ायर जीतने वाली टीम ग्रुप A का हिस्सा होगी, जिसमें भारत और पाकिस्तान 2 अन्य टीमें मौजूद है।
आपको बता दें कि एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन श्रीलंका इस वक्त संकट के दौर से गुजर रहा है और क्रिकेट श्रीलंका ने इसके आयोजन से साफ इन्कार कर दिया था, इसके बाद ऐलान किया गया कि एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा । भारतीय समय के अनुसार सभी मैच शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। क्वालीफ़ायर मैच जीतने वाली टीम एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के साथ खेलेगी। एशिया कप क्वालीफ़ायर मैचो की मेजबानी ओमान देश करेगा।
20 अगस्त से आरंभ होने वाले एशिया कप क्वालीफ़ायर का शेड्यूल
20 अगस्त – सिंगापुर बनाम हांगकांग (Singapore vs Hong Kong)
21 अगस्त – यूएई बनाम कुवैत (UAE vs Kuwait)
22 अगस्त – यूएई बनाम सिंगापुर (UAE vs Singapore)
23 अगस्त – कुवैत बनाम हांगकांग (Kuwait vs Hong Kong)
24 अगस्त – सिंगापुर बनाम कुवैत (Singapore vs Kuwait)
24 अगस्त – हांगकांग बनाम यूएई (Hong Kong vs UAE)
Asia Cup 2022 में खेलने वाली मेन टीमें इस प्रकार है
1- भारत
2- पाकिस्तान
3- श्रीलंका
4- अफगानिस्तान
5- बांग्लादेश
6- अभी तय नहीं (एशिया कप क्वालीफ़ायर जीतने वाली टीम होगी छठी टीम)