इंग्लैंड में खेले जा रहे लीसेस्टरशायर और भारत के मध्य अभ्यास मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपनी एक गेंद के द्वारा हर किसी को चौका दिया है । अभ्यास मैच के पहली पारी के दूसरे दिन तेज गेंदबाज शार्दुल ने लीसेस्टरशायर के दो बल्लेबाजों के विकेट झटक लिए । इन दोनों विकेटों मे से एक गेंद तो उन्होंने इतनी फास्ट इनस्विंगर फेंकी कि गेंद विकेट से टकरा के स्टंप उखड़कर दूर तक जा गिरा।
यह बोल्ड हुए विकेट का नजारा इस मैच के 57वें ओवर की लास्ट बॉल पर देखने को मिला। भारत की ओर से शानदार तेज गेंदबाजी कर रहे शार्दुल ठाकुर इसी विकेट के साथ लीसेस्टरशायर की पारी को पूरी तरीके से समेट कर रख दिया । टी टाइम के ठीक पहले शार्दुल ने यह विकेट ले कर मैच की पहली पारी को खत्म कर दिया । इस गेंद को फेकने के लिए शार्दुल ओवर द विकेट की ओर से गेंदबाजी किया और जैसे ही गेंद ने क्रीज़ पर गिर कर सीधे विकेट में जा घुसी ।
अभ्यास मैच का सबसे खतरनाक गेंद
अ भ्यास मैच का सबसे खतरनाक गेंद खेल रहे बल्लेबाज एबीडिन सकांडे थोड़ी देर खड़े ही रह गए। पीछे स्लिप में लगे सभी फील्डर भी अपने स्थान पर स्तब्ध रह गए।। इस तरीके से शार्दुल ठाकुर ने एबीडिन को बिना खाता खोले ही वापस पवेलियन भेजा। लीसेस्टरशायर ने अपनी पारी 57 ओवर में 244 रनों पर खत्म किया । इस टीम की तरफ से खेल रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत ने अधिकतम 76 रन जड़े।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार स्पेल
☝️ | 𝐁𝐨𝐰𝐥𝐞𝐝 𝐡𝐢𝐦!
Sakande the final man to go. @ImShard with his second to wrap up the innings.
3⃣ for Shami & Jadeja. 2⃣ for Thakur and Siraj.
🇮🇳 IND 246/8 dec
🦊 LEI 244𝐋𝐈𝐕𝐄 𝐒𝐓𝐑𝐄𝐀𝐌: https://t.co/DdQrXej7HC👈
🦊 #IndiaTourMatch | #LEIvIND | #TeamIndia pic.twitter.com/Xg4f5RyOqA
— Leicestershire Foxes 🏏 (@leicsccc) June 24, 2022
भारतीय की तरफ से सभी गेंदबाजों मे केवल उमेश यादव को छोड़ कर पहली पारी में शानदार गेंदबाजी की। इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने जोरदार तरीके से गेंदबाजी कर लीसेस्टरशायर को घुटने के बल पर ला दिया । मोहम्मद शमी ने 12 ओवर में 42 रन देकर 3 महत्त्वपूर्ण विकेट झटके तो वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 8 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट निकाले। इसके बाद शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने भी दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव को 10 ओवर में 45 रन देने के बावजूद एक भी विकेट नहीं हासिल हुआ ।
विडियो देखने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करे