साल 2022 में होने वाले इंडिया के सभी मैचों का शेड्यूल आया सामने, देखे कब होगा किससे मैच

rohit team

वेस्टइंडीज दौरे पर इस समय मौजूद टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे और फिर 5 मैचों की टी20 मे सामना करना है । इस सीरीज के खत्म होने के बाद ही ही तुरंत भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के दौरे पर जाना है. अगस्त मे जिम्बाब्वे से वापस आते ही भारतीय टीम को यू एई मे होने वाले एशिया कप खेलना है, जिसमे , श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी भारत की कट्टर दुश्मन कही जाने वाली टीम पाकिस्तान से सामना करना होगा . ये सीरीज भी अगस्त के महीने तक खत्म हो जाएगी

यूएई मे एशिया कप खहोने त्म के बाद भारतीय टीम को सितंबर अक्टूबर मे होने वाले टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी करनी है. विश्व कप को ध्यान मे रखते ही भारतीय टीम का एक और सीरीज शेड्यूल हो गया है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप से पहले घरेलू सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 20 सितंबर से पंजाब के मोहाली स्टेडियम ए होगा. यह घरेलू सीरीज टी20 विश्व कप के लिए भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा.

Aus and SA tour of India (Reported by PTI):

Aus:
1st T20- 20 Sep, Mohali
2nd T20- 23 Sep, Nagpur
3rd T20- 25 Sep, Hyderabad

SA:
1st T20- 28 Sep, Trivandrum
2nd T20- 1 Oct, Guwahati
3rd T20- 3 Oct, Indore

1st ODI- 6 Oct, Ranchi.
2nd ODI- 9 Oct, Lucknow.
3rd ODI- 11 Oct, Delhi.
10:00 PM · Jul 21, 2022

तय कार्यक्रम के अनुसार , भारतीय टीम 20 सितंबर को टी20 विश्व कप 2022 की मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने मोहाली में भिड़ेगी. उसके बाद दूसरा टी20 23 सितंबर को नागपुर में होगा, तो सीरीज का अंतिम मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला टी20 मैच 28 सितंबर को त्रिवेन्द्रम में और दूसरा मैच 1 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जायेगा. वहीं तीसरा और अंतिम टी20 3 अक्तूबर को इंदौर में होगा.

इसके बाद भारत और अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी. पहला वनडे मैच 6 अक्टूबर को रंचिमे होगा तो वहीं दूसरा 9 अक्टूबर को लखनऊ में और तीसरा एवं अंतिम मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जायेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top