भारत बनाम आयरलैंड के बीच वुमंस वर्ल्ड कप का 18 वां मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के गेकबेरह स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए आयरलैंड के सामने 156 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। भारत की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने किया।
View this post on Instagram
स्मृति ने बल्लेबाजी से लगा दिए मैदान मैं चार चांद
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत करी। एक छोर से शेफाली वर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी वहीं, दूसरी ओर स्मृति मांधना ने अपनी आक्रमक रूप आयरलैंड के गेंदबाजों को दिखाया। शेफाली वर्मा ने 24 रन की छोटी सी पारी खेली जिस दौरान 3 चौके भी लगाए। लेकिन दुर्भाग्यवश लौरा की गेंद पर शिकार हो गई।
View this post on Instagram
इसके बाद बल्लेबाजी करने आई हरमनप्रीत कौर भी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद रिचा घोष और दीप्ति शर्मा ने अपना विकेट शून्य पर ही गवा दिया। भारत की लड़ाई हुई पारी को स्मृति मंधाना ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चार चांद लगा दिए। स्मृति मंधाना ने शुरू से लेकर अंत तक आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। स्मृति ने 56 गेंदों का सामना करके 87 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के भी लगाएं। इनके अलावा जमीमा रॉड्रिक्स ने भी आक्रामक अंदाज में 12 गेंदों में 19 रन बनाई। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी।
View this post on Instagram
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
आयरलैंड : एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एल डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लियाह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।