स्मृति मंधाना ने खेला आतिशी पारी, भारतीय टीम ने आयरलैंड को दिया 156 रनों का लक्ष्य

भारत बनाम आयरलैंड के बीच वुमंस वर्ल्ड कप का 18 वां मैच खेला जा रहा है। यह मुकाबला साउथ अफ्रीका के गेकबेरह स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए आयरलैंड के सामने 156 रनों का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। भारत की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाजी स्मृति मंधाना ने किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

 

स्मृति ने बल्लेबाजी से लगा दिए मैदान मैं चार चांद

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने विस्फोटक शुरुआत करी। एक छोर से शेफाली वर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रही थी वहीं, दूसरी ओर स्मृति मांधना ने अपनी आक्रमक रूप आयरलैंड के गेंदबाजों को दिखाया। शेफाली वर्मा ने 24 रन की छोटी सी पारी खेली जिस दौरान 3 चौके भी लगाए। लेकिन दुर्भाग्यवश लौरा की गेंद पर शिकार हो गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)


इसके बाद बल्लेबाजी करने आई हरमनप्रीत कौर भी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। इसके बाद रिचा घोष और दीप्ति शर्मा ने अपना विकेट शून्य पर ही गवा दिया। भारत की लड़ाई हुई पारी को स्मृति मंधाना ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से चार चांद लगा दिए। स्मृति मंधाना ने शुरू से लेकर अंत तक आयरलैंड के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। स्मृति ने 56 गेंदों का सामना करके 87 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान 9 चौके और 3 छक्के भी लगाएं। इनके अलावा जमीमा रॉड्रिक्स ने भी आक्रामक अंदाज में 12 गेंदों में 19 रन बनाई। इन दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय महिला टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 155 रन बना सकी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

आयरलैंड : एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, एल डेलानी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लियाह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।

Smriti Mandhana of India plays a shot as Mary Waldron of Ireland keeps during the ICC Women's T20 World Cup group B match between India and Ireland...

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top