चिन्नास्वामी के मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला जमकर हल्ला बोला। कोहली ने केकेआर के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए आईपीएल 2023 में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया। विराट ने 33 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और केकेआर के गेंदबाजों की खूब खबर ली।
कोहली ने लगाया शानदार अर्धशतक
कोलकाता से मिले 201 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में पारी का आगाज करने उतरे विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। एक छोर से फाफ डुप्लेसी और शाहबाज अहमद का विकेट गिरने का असर कोहली की इनिंग पर बिल्कुल भी नहीं पड़ा। विराट ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। विराट ने 37 गेंदों में 145 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 54 रन बनाए। कोहली ने अपनी इस पारी के दौरान छह चौके लगाए।
धवन को पीछे छोड़ा विराट ने
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में अब विराट कोहली शिखर धवन के आगे निकल गए हैं। धवन ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में 850 रन बनाए हैं। विराट ने 850 रनों का आंकड़ा अब पार कर लिया है। केकेआर के खिलाफ सबसे ज्यादा रन जड़ने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है। वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ 1075 रन बनाए हैं।
Half-century number 4⃣9⃣ for captain @imVkohli 🙌🏻
He's leading from the front in style for @RCBTweets!
Will this be a match-winning knock folks?
Follow the match ▶️ https://t.co/o8MipjFKT1 #TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/fzJbisUMhr
— IndianPremierLeague (@IPL) April 26, 2023
केकेआर ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए। टीम की ओर से जेसन रॉय ने सर्वाधिक 56 रन बनाए, जबकि कप्तान नीतिश राणा ने 48 रनों का योगदान दिया। वहीं, वेंकटेश अय्यर ने 31 और एन जगदीशन ने 27 रन बनाए।