पहले के ज़माने से आधुनिक क्रिकेट आसान होता जा रहा है जहाँ एक दिवसीय मुकाबले में 200 रन से 250 रन बनता था वो अब के वन डे मुकाबले का न्यूनतम स्कोर माना जाता है। अब शतक लगाना तो दूर डबल सेंचुरी भी लगाना आसान सा काम हो गया है वैसे बात करें तो अब तक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट में 12 दोहरे शतक बनाए गए हैं. वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत (264) रन का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 3 दोहरे शतक बनाए हैं. ODI मैचों में सभी दोहरे शतकों की सूची जानने के लिए इस लेख को आगे पढ़ें.
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाडियों की सूची
रोहित शर्मा 264 रन – देखें वीडियो
मार्टिन गुप्टिल 237 – वीडियो
3. अमेलिया केर (NZ) 232- वीडियो
4. बेलिंडा क्लार्क (Aus) 229
5.वीरेंद्र सहवाग (IND) 219
6. क्रिस गेल (WI) 215 (सबसे तेज)
फखर जमान (PAK) 210
8. ईशान किशन((IND) 210
9.रोहित शर्मा (IND) 209
10.रोहित शर्मा (IND) 208
11. शुभमन गिल(IND) 208
12. सचिन तेंदुलकर (IND) 200
वनडे क्रिकेट में शतकों और दोहरे शतकों के रिकॉर्ड (Records of Centuries and double Centuries in ODI)
1. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जॉन एडरिक (इंग्लैंड) द्वारा ODI मैचों का पहला अर्धशतक बनाया गया था. उन्होंने 5 जनवरी 1971 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 82 रन बनाए थे.
2. डेनिस एमिस (इंग्लैंड), पहले क्रिकेटर थे जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में पहला शतक बनाया था. उन्होंने 24 अगस्त 1972 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, एकदिवसीय इतिहास का पहला शतक (103) बनाया था.
3. सचिन तेंदुलकर पहले पुरुष क्रिकेटर थे जिन्होंने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में पहला दोहरा शतक (200 *) बनाया था.
4. वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर रोहित शर्मा ने बनाया था. रोहित शर्मा ने 13 नवंबर 2014 को एक दिवसीय इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (264 रन) श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.
5. वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक (Fastest Double Century)लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के पास है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा था. क्रिस गेल ने सिर्फ 138 गेंदों में 200 रन बनाए हैं, जबकि सहवाग ने 140 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल की थी.