जहीर खान से जुडी अनोखी जानकारियां, जानिए कितनी है सम्पत्ति और परिवार में है कौन कौन

जहीर खान से जुडी अनोखी जानकारियां

क्रिकेट की दुनिया में लगभग सारे खिलाड़ी ही ऐसे होते हैं जिन्होंने कुछ ना कुछ अपने जिंदगी में हासिल किया होता है जिसका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं सकता और जो हर दिन एक नया रिकॉर्ड बनाते रहते हैं जहां हम आज इस लेख में बात करने वाले हैं हमारे भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जाहिर खान की जिन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कई सारे रिकॉर्ड कायम किए हैं जहां 2011 में विश्वकप जिताने में इनका एक बहुत ही बड़ा भूमिका रह चुका है जहां इन्होंने भारत को तेज आक्रमण की एक नई दिशा दी.

Love story of Indian cricketer Zaheer Khan and Bollywood actress Sagarika  Ghatgeभारतीय क्रिकेटर जहीर खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे की प्रेम  कहानी | IWMBuzz हिन्दी

आज हम उनके कुछ ऐसे ही चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जिनको जानने के लिए उनके दर्शक हमेशा बेताब रहते हैं. आपको बता दें हमारे पूर्व तेज गेंदबाज जाहिर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर के एक मुस्लिम परिवार मैं हुआ. इनके माता-पिता का नाम बख्तियार खान और जाकिया खान है जहां जाहिर खान के दो भाई भी मौजूद हैं जिनका नाम जीशान और अनीश खान है.

Sagarika Ghatge Birthday: सागरिका घाटगे से शादी करने के लिए जहीर खान ने  ससुर जी को ऐसे किया था इंप्रेस, एक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा | Sagarika Ghatge  Birthday Zaheer Khan ...

आपको बता दें क्रिकेट में आने से पहले हमारे जाहिर खान इंजीनियर बनने की तैयारी कर रहे थे जहां पर उनका क्रिकेट में दबदबा ज्यादा था जिसके कारण उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़ क्रिकेट में भाग लेने का फैसला किया. अगर हम उनके जिंदगी की बात करें तो उनकी पूर्व जिंदगी ज्यादा कुछ अच्छी नहीं थी जहां पर उनकी परिवार बहुत ही गरीबी में रहती थी और उनके पास खाने के भी पैसे नहीं होते थे पर उनके कड़ी लगन और मेहनत के कारण आज आप भी जानते हैं कि वह कहां पहुंच चुके हैं जहां उन्होंने अपना सबसे पहला मैच आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश और केन्या के खिलाफ का पहला टेस्ट और ओडीआई खेला.

जहीर खान से 7 साल छोटी हैं पत्नी सागरिका, यह फिल्म देखकर शादी के लिए राजी  हुए थे घर वाले | Wife Sagarika, is 7 years younger than Zaheer Khan, his  family

उन्होंने अपने पहले ही मैच में अपने आप को होनहार साबित कर दिया जहां पर वह एक लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलर हैं और वह दोनों ही तरफ से गेंदबाजी कर सकते हैं जहां उन्होंने अपना पहला आईसीसी नॉकआउट मैच 2000 में सौरव गांगुली के कारण खेला जहां वह कन्या के तरफ से 3 विकेट हासिल किए. आखिर में जाकर उन्होंने अपने अर्धांगिनी यानी कि बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ विवाह कर लिया जहां आपको बता दे अभिनेत्री चक दे इंडिया में भी आ चुकी हैं जिस के मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता शाहरुख खान थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top