भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से 11 जून तक खेला जाएगा। यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। वही इससे पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेला गया था जहां पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी थी। जिसके चलते बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी अपने नाम कर लिया था। वही इस लेख में हम आपको आज बताने वाले हैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में क्या है सबसे खास।
इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
आपको बता दे कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की सलामी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभ्मन गिल शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वही जैसा कि हम सब जान रहे हैं शुभ्मन गिल वर्तमान समय में काफी शानदार परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं वहीं कप्तान रोहित शर्मा भी टेस्ट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। इसके बाद आपको बताया नहीं कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा। इस खिलाड़ी से भारतीय टीम को बेहद उम्मीद रहेगी।
इसके बाद आपको बता दें कि नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे दुनिया की सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली। वही पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर के चोटिल हो जाने के कारण से उनकी जगह पर सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जाएगा।
कौन करेगा विकेट कीपिंग ?
विकेटकीपर को लेकर इस समय काफी चर्चा चल रहा है। लेकिन कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक लोकेश राहुल को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल करने की बात करी जा रही है। वहीं दूसरे क्रिकेट एक्सपर्ट्स की तरफ से केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए मांग करी जा रही हैं। लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों में से सबसे प्रबल दावेदार केएस भरत को ही फाइनल में जगह खेलने को मिल सकता है।
काफी घातक रहेगी भारतीय टीम की गेंदबाजी
भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करी जाए तो भारत के लिए प्लस प्वाइंट उनके दो शानदार स्पिन ऑलराउंडर रहेंगे। जिनमें से सबसे पहला नाम रविंद्र जडेजा का आता है यह एक ऐसे खिलाड़ी है जो अकेले पूरे ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भारी पड़ सकते हैं। इनके बाद अक्षर पटेल का नाम है जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। इनके बाद रविचंद्र अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका दिया जाएगा। वहीं तेज गेंदबाज की बात करी जाए तो मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी का खेलना पूरी तरह से तय माना जा रहा है।
बेहद खतरनाक है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा रहेंगे, वहीं दूसरे सलामी जोड़ीदार शुभ्मन गिल रहेंगे। मध्यक्रम की बात करी जाए तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा आएंगे वहीं चौथे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करेंगे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे सूर्यकुमार यादव। इसके बाद छठे और सातवें पर आएंगे केएस भरत और रविंद्र जडेजा। वही आठवें और नौवें पर शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। आखरी और अंत के बल्लेबाज मोहम्मद शमी को भेजा जाएगा।
प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी।