मुंबई के आगे यूपी वॉरियर्स ने टेके घुटने – 

miw vs uopw

आज महिला प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मैच मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बिच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए। यूपी को इस मैच को जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए 183 रन बनाने होंगे।


यूपी वॉरियर्स को मिला पहाड़ भरा लक्ष्य

मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 183 रन का भारी target दिया है। मुंबई ने 20 ओवर में चार विकेट पर 182 रन बनाए। उसके लिए नताली सीवर ब्रंट ने शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद की पारी में नाबाद 72 रन बनाए। इस दौरान नौ चौके और दो छक्के उनके बल्ले से निकले। अमेलिया केर ने 19 गेंद पर 29, हीली मैथ्यूज ने 26 गेंद पर 26 और यास्तिका भाटिया ने 18 गेंद पर 21 रन बनाए।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 15 गेंद पर 14 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर चार गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी वॉरियर्स के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। अंजलि सरवानी और पार्श्वी चोपड़ा को एक-एक विकेट मिली।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस: हीली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नताली सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, सिमरन शेख, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top